सुबह-सुबह किसी से लड़ कर आए हो क्या?- कुणाल कामरा ने किया वकील हरीश साल्वे पर ट्वीट तो यूजर्स करने लगे ट्रोल
Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं और तमाम समसामयिक मुद्दे पर खुल कर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं।

Kunal Kamra Get Trolled: कॉमेडियन कुणाल कामरा सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं और तमाम समसामयिक मुद्दे पर खुल कर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। अक्सर उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ता है। इसी बीच अवमानना की कार्यवाही का सामना कर रहे कामरा ने एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से लेकर चर्चित वकील हरीश साल्वे तक पर तंज कसा। इसके बाद वे ट्रोल्स के निशाने पर आ गए।
Border pe kya aakh dikha rahe ho China, Dum hai toh Harish Salve se Supreme Court main case jeet ke dikhao
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) November 24, 2020
कामरा ने ट्वीट किया, ‘बॉर्डर पर क्या आंखें दिखा रहे हो चाइना? दम है तो हरीश साल्वे से सुप्रीम कोर्ट में केस जीत कर दिखाओ’। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘औकात में रहो बांग्लादेश। जीडीपी पर क्यों कंपटीट करना। है कोई लॉयर तुम्हारे पास जो ओवरनाइट टैक्स लॉज पर अमेंडमेंट करवा दे?
Zayda uchalo mat Pakistan…
Jitna tumhara pure desh ka electricity bill hai utna humare Supreme Court Lawyer auto main aane jaane pe kharcha karte hai— Kunal Kamra (@kunalkamra88) November 24, 2020
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, ‘ज्यादा उछलो मत पाकिस्तान। जितना तुम्हारा पूरे देश की इलेक्ट्रिसिटी का बिल है, उससे कहीं ज्यादा हमारे सुप्रीम कोर्ट के लॉयर ऑटो में आने जाने में खर्च करते हैं।’
कुणाल कामरा के इन ट्वीट्स पर यूजर तरह-तरह के कमेंट करने लगे और उनको ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘कुणाल भाई महाराष्ट्र सरकार के हाथ इतने भी बड़े नहीं हैं’। एक और यूजर ने लिखा ‘व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी का ज्ञान’। राब्ता नाम के यूजर ने लिखा, ‘आज ये हाल है कि चूहे शेर को आंखें दिखाने लगे हैं। सुयोग्य नाम के यूजर ने लिखा, ‘और जेएनयू के स्कॉलरशिप पर यह लोग इंडिया में ही एक पाकिस्तान बना दें।’
Subah subah kya hogaya Kunal miya..!! kis se ladke aaya re??
— Rehan (@superbrehan) November 24, 2020
कामरा पर तंज कसते हुए नितिन शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, ‘ज्यादा मत उछलो पाकिस्तान। जितना तुम्हारे देश में गाली देने वाले नहीं होंगे, उतना यह ट्विटर पर गाली खाता हैं। रिहान ने लिखा, ‘सुबह-सुबह क्या हो गया कुणाल मियां? किसी से लड़कर आ गए क्या?’।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।