Kumkum Bhagya Preview Episode: अभि-प्रज्ञा की बढ़ेंगी मुश्किलें, शो में नए कैरेक्टर की एंट्री से आएगा ये ट्विस्ट!
Kumkum Bhagya Show: 'कुमकुम भाग्य' शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स फैन्स का उत्साह बरकरार रखते हैं।

Kumkum Bhagya Upcoming Show: एकता कपूर का शो ‘कुमकुम भाग्य’ टीवी के लोकप्रिय शोज में से एक है। शो ऑनएयर होने के बाद से टीआरपी चार्ट पर अच्छा परफॉर्म कर रहा है। साल 2014 में शुरू हुए इस शो की कहानी में अब पिछले दिनों ही 20 साल का लीप आया है। लीप के बाद शो में दर्शकों और ज्यादा ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कुमकुम भाग्य’ शो में नया ट्विस्ट आने वाला है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि शो में नए कैरेक्टर की एंट्री होने वाली है।
दरअसल मेकर्स ने शो के पांच साल पूरे होने पर महासंगम एपिसोड प्लान किया है। इसी खास मौके पर शो में नए किरदार का भी परिचय कराया जाएगा। महासंगम एपिसोड के प्रोमो वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में प्रज्ञा पर एक अंजान शख्स गोली सटा देता है, जिसके बाद रिया और प्राची समेत सभी लोग घबरा जाते हैं। हालांकि वीडियो में अंजान शख्स का चेहरा नजर नहीं आता है। वहीं दर्शकों को इंतजार है कि अभि और प्रज्ञा के मिलन का। माना जा रहा है कि इस खास मौके पर अभि और प्रज्ञा की मुलाकात भी हो सकती है।
प्रोमो वीडियो को देखने के बाद फैन्स के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। क्या अभि-प्रज्ञा फिर से होंगे एक साथ? क्या चली जाएगी प्रज्ञा की जान? क्या इस किरदार के कारण अभि और प्रज्ञा की लाइफ में आने वाला है कोई तूफान? बता दें कि शो में मार्च महीने में 20 साल की लीप आया था। इसके बाद अभि और प्रज्ञा अलग हो गए थे और उनकी जुड़वा बेटियां प्राची और रिया भी अलग हो गई थीं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।