scorecardresearch

केआरके ने बताया ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, बोले- ‘मैं ब्लैंक पेपर पर लिख दे रहा हूं कि…’

बॉलीवुड फिल्म क्रिटिक्स केआरके ने हाल ही में ट्वीट करते हुए सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन शेयर किया है।

krk, gadar 2 bollywood
बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (image: social media)

बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके लगभग हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। आए दिन वह अपने ट्वीट के जरिए फिल्मी जगत के सितारों पर निशाना साधते रहते हैं।

हिंदी फिल्मों को लेकर अपना रिव्यू और प्रिडिक्शन शेयर करने की वजह से वह चर्चा में रहते हैं। इसके चलते वे कई बार मुश्किल में भी फंस चुके हैं। यहां तक कि एक बार उन्हें अपने ट्वीट की वजह से जेल भी जाना पड़ गया था। वहीं अब केआरके ने सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन शेयर किया है।

‘गदर’ के करीब 22 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है। ऐसे में दर्शक फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि कमाल राशिद खान का कहना है कि फिल्म का कलेशन सिर्फ 15 करोड़ रुपये के आस-पास ही होगा।

केआरके ने किया ट्वीट

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘प्लीज नोट, शारिक पटेल और ज़ी टीम के मुताबिक फिल्म ‘गदर 2′ 200 करोड़ रुपये का लाइफटाइम थिएट्रिकल बिजनेस करेगी। और मैं एक ब्लैंक पेपर पर लिख सकता हूं कि ये फिल्म 15 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस करेगी। तो अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हिंदी फिल्म मेकिंग के बारे में कॉरपोरेट स्टाफ की नॉलेज कितनी है।’ बता दें कि ‘गदर 2’ का अभी तक ना तो कोई टीजर रिलीज हुआ है और ना ही कोई ट्रेलर आया है। फिर भी केआरके ने फिल्म के लाइफ टाइम कलेक्शन के बारे में भविष्यवाणी कर दी है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सचिन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह फिल्म 50 करोड़ से अधिक कमाएगी।’ वहीं एक यूजर का कहना है कि ‘इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच उत्साह है। यह 200 करोड़ के करीब कमाएगी।’ संजय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इतनी तो एडवांस बुकिंग में ही फिल्म कलेक्शन कर लेगी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘घायल-2 फ्लॉप हो गई इसका मतलब ये नही है कि ‘गदर-2′ भी फ्लॉप हो जाएगी। फ़िल्म का कंटेंट अगर अच्छा होगा तो फ़िल्म हिट हो जाएगी।’

बता दें कि ‘गदर 2’ फिल्म में एक बार फिर तारा सिंह के रोल में सनी देओल और सकीना के किरदार में अमीषा पटेल नजर आएंगी। वहीं इनके बेटे के जीते के रूप में उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताय़ा जा रहा है। फिल्म के 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-03-2023 at 16:46 IST
अपडेट