बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर. खान (KRK) को मुंबई की मलाड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी साल 2020 के एक विवादित ट्वीट को लेकर हुई है और अब उन्हें बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि KRK ट्विटर पर तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर सामाजिक-राजनीतिक मसलों पर टिप्पणी करते रहे हैं और पंगा ले चुके हैं।
सलमान खान ने कर दिया था केस
केआरके की अभिनेता सलमान खान से भी लड़ाई हो चुकी है। दरअसल, केआरके ने सलमान खान और ब्रांड Being Human पर भ्रष्टाचार से लेकर धोखाधड़ी जैसे आरोप लगाए थे कहा था कि अभिनेता मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त हैं। इस पर सलमान ने उनके खिलाफ मानहानि का केस कर दिया था। हालांकि बाद में केआरके ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने सलमान की फिल्म ‘राधे’ का रिव्यू किया था। इसी वजह से उनपर केस हुआ। बाद में केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि वो अब कभी सलमान खान की फिल्मों का रिव्यू नहीं करेंगे।
मनोज बाजपेयी को बता दिया था चरसी
केआरके, मनोज बाजपेयी से भी भिड़ चुके हैं। दरअसल, पिछले दिनों जब मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) रिलीज हुई थी जब केआरके ने उन्हें चरसी, गंजेड़ी बताते हुए कहा था कि वो वेब सीरीज नहीं देखते हैं। केआरके की टिप्पणी के बाद मनोज बाजपेयी बिफर गए थे और उनपर आपराधिक मानहानि का केस कर दिया था। हालांकि शिकायत होते ही केआरके ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था।
अजय देवगन ने लगाया था पैसा लेने का आरोप
अभिनेता अजय देवगन ने केआरके पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया था उनकी फिल्म ‘शिवाय’ को जानबूझकर बदनाम करने की साजिश रची गई। अजय देवगन ने यह दावा भी किया था कि केआरके ने करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की तारीफ करने के लिए 25 लाख रुपये लिए थे।
हालांकि केआरके ने इससे इनकार करते हुए उल्टा अजय देवगन और कुमार मंगत पर ही उन्हें पैसा ऑफर करने का आरोप लगा दिया था। बाद में अजय देवगन ने एक रिकॉर्डिंग भी जारी की थी, जिसमें केआरके कथित तौर पर पैसा लेने की बात स्वीकारते सुनाई दे रहे थे।
आपको बता दें कि केआरके साल 2008 में आई फिल्म ‘देशद्रोही’ में नजर आए थे। इस फिल्म को खुद ही प्रोड्यूस भी किया था। इस फिल्म को तमाम लोगों ने नापसंद तो किया ही था। महाराष्ट्र की तत्कालीन सरकार ने बैन भी कर दिया था। हालांकि हाल ही में केआरके ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के सीक्वल का ऐलान किया और दावा किया कि ‘देशद्रोही-2’ एस.एस राजमौली की चर्चित फिल्म बाहुबली से भी बड़ी होगी। हालांकि सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने उनके दावे का काफी मजाक भी बनाया था।