बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’(Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। वहीं हाल ही में फिल्म का टीजर 25 जनवरी को रिलीज हुआ था। फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
इन सबके बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर. खान उर्फ केआरके ने ट्वीट करते हुए सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) से रिक्वेस्ट की है कि वह एक्टर से कहें कि वह उन्हें माफ कर दें और उनकी अपकमिंग फिल्म का रिव्यू करने की इजाजत दें।
केआरके ने ट्वीट करते हुए क्या कहा
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”श्रीमान सलीम खान साहब आपने एक टीवी चैनल पर कहा था कि किसी को माफ करना सबसे बड़ी खैरात है। यदि आप वास्तव में इस पर विश्वास करते हैं, तो प्लीज आप सलमान खान साहब से कहें कि मुझे उनकी फिल्मों का रिव्यू करने की अनुमति दें। मैं उसका मजाक नहीं बनाने का वादा करता हूं। मैं सिर्फ एक पेशेवर क्रिटिक की तरह फिल्म के बारे में बात करूंगा। ”
सलमान खान की फिल्मों का रिव्यू नही कर सकता- केआरके
इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ”सलमान खान के पास कोर्ट का ऑर्डर है कि मैं उनकी फिल्म का रिव्यू नहीं कर सकता। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं इसलिए मैं कानून नहीं तोड़ सकता। जनता मुझसे फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’फिल्म के टीजर का रिव्यू करने की रिक्वेस्ट कर रही है इसलिए मैं सलमान खान से अनुरोध कर रहा हूं कि मुझे इसका रिव्यू करने की अनुमति दें। सलमान को भी पब्लिक की इज्जत करनी चाहिए।”
केआरके के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रयाएं
कमाल आर. खान के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आकाश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘देखो भीख मत मांगो, पठान की सफलता की खुशी मनाओ।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मुझे लगता है आप दुबई पहुंच गए।’ अफजल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्या दिन आ गए हैं आपको रिव्यू के लिए भीख मांगनी पड़ रही है।’ हिमांशू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर आप सच में एक प्रोफेशनल क्रिटिक की तरह रिव्यू करेंगे तो फिर मसला ही क्या है, किसी की निजी जिंदगी के बारे में या किसी पर बेवजह कीचड़ उछालना गलत होता है।’
सलमान खान ने केआरके के खिलाफ दर्ज करवाया था केस
सलमान खान ने आरोप लगाया था कि केआरके सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो के जरिए उनकी छवि को खराब कर रहे हैं। जिसके बाद सलमान खान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवा दिया था। बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। सलमान के अलावा इस फिल्म में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी लीड रोल में मौजूद हैं। इस फिल्म से बिग बॉस फेम शहनाज गिल भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।