केआरके अक्सर अपने ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। वह आए दिन बॉलीवुड और बॉलीवुड सितारों पर तंज कसते नजर आते हैं। इसके अलावा वह नई रिलीज फिल्मों पर टिप्पणी करने में भी पीछे नहीं रहते।
केआरके अपने हालिया ट्वीट को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल केआरके ने अपनी फिल्म देशद्रोही 2 की घोषणा कर दी है। एक्टर का कहना है कि वह ऋतिक रोशन के साथ अपनी फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने केआरके को एक बार फिर ट्वीट करना शुरू कर दिया है।
केआरके ने की ‘देशद्रोही 2’ की घोषणा
2008 में आई फिल्म देशद्रोही का अब सीक्वल बनने जा रहा है। केआरके ने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। विकिपीडिया के मुताबिक 3 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 89 लाख की कमाई की थी। अब केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘बहुत लोग मेरी फिल्म देशद्रोही 2 के बारे में पूछते रहते हैं। तो ध्यान दें, मैंने इसके लिए लीड रोल में ऋतिक रोशन को साइन किया है और शूटिंग 5 जून 2023 से लंदन में शुरू होगी।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा- ‘आपने ऋतिक से बात भी की है कभी ।’ सुधीर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये फिल्म बॉलीवुड ही दुनिया की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म होगी। अवतार 2 से लेकर पठान तक को मात देगी।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘इसलिए कहते हैं, इतना सस्ता नशा भी नहीं करना चाहिए।’ एक यूजर ने केआके के मजे लेते हुए लिखा कि ‘ऋतिक रोशन तो आपके सामने चाय कम पानी है।’ राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुरान में झूठ बोलना पाप होता है। वो भी रामजान के महीने में।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘तुम अक्षय कुमार का नाम लेते तो हम विश्वास कर लेते..ऋतिक थोड़ा मेहंगे हैं। अक्षय कुमार सच में देशद्रोही 2 कर लेगें अगर अच्छा पैसा मिलेगा तो।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अप्रैल फूल बनाया केआरके ने सबको।’