भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ देश के नामी पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है। कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट से लेकर गीता फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे कई अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण का आरोप लगाए हैं और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान (Kamal Rashid Khan) ने सरकार से सवाल करते हुए कहा है कि सरकार को बेटियों को इंसाफ देने में इतनी हिचकिचाहच क्यों हो रही है? क्या बेटियां भी किसानों की तरह खालिस्तानी हैं?
केआरके ने किया ट्वीट
कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अगर देश की बेटियों के साथ कुछ गलत हुवा है, और वो बेटियां इंसाफ के लिए धरने पर बैठी हैं, तो सरकार को उन बेटियों को इंसाफ देने में हिचकिचाहट क्यों हो रही है? क्या बेटियां भी किसानों की तरह खालिस्तानी हैं?’
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर क्या कहा
वहीं कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जब भी देश की किसी बेटी-बेटियों के हक की लड़ाई चल रही होती हो तो हर मुद्दे पर तपाक से प्रतिक्रिया देने वाली सामाजिक-सांस्कृतिक-राजनैतिक या मीडियाकर्मी झंडाबरदार महिलाएं किसी बहाने से चुप रह जाएं तो बस आप भी चुपचाप उन्हें पहचान लिया करें कि ये महिलाएं हितों के साथ हैं या अपने कैम्प के साथ?’
विनोद कापड़ी ने पीएम मोदी पर कसा तंज
जाने माने फिल्ममेकर ने पहलवानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि ‘एक दो दिन और धरना और चलने दीजिए। देश के गौरव बढ़ाने वाले इन खिलाड़ियों को देशद्रोही, एजेंडाधारी, टुकड़े टुकड़े गैंग तक कहा जाने लगेगा। कुछ चैनलों को अभी से इन्हें बदनाम करने के काम पर लगा दिया गया है।’ इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी का एक ढोल बजाते हुए वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘जब देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ी , जब देश का मान बढ़ाने वाली बेटियां जनवरी की सर्दी में दो दिन से धरने पर हैं, तब ….नमन है इन्हें।’