Har funn Maula: मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के नए गाने का टीजर रिलीज किया गया है- हर फन मौला। गाने में आमिर खान के साथ एली अवराम अपने हॉट अवतार में नजर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। एली टीजर में आमिर के साथ कोजी मूव्स करती भी दिख रही हैं। गाने का फर्स्ट लुक जब से रिलीज किया गया आमिर फैंस तो तभी से गाने का वेट कर रहे हैं।
10 मार्च को हरफन मौला फुल सॉन्ग (Har Funn Maula Full Song) टीसीरीज के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाना है। आमिर खान स्टारर मूवी ‘कोई जाने ना’ का पहला गाना जल्द ही रिलीज किया जाना है। एली अवराम आमिर खान संग पहली बार काम कर रही हैं। ऐसे में वह खुद को आमिर के साथ स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं।
उनकी बेताबी का अंदाजा एली के इंस्टा पोस्ट से लगाया जा सकता है। एली ने अपने इंस्टा पोस्ट पर इस गाने के टीजर को शेयर कर कैप्शन में लिखा- आउच, मार्च इस साल बहुत हॉट होने वाला है। 10 मार्च को मस्ती करने के लिए तैयार हो जाइए। टीजर में आमिर खान मस्ती भरे अंदाज में झूमते दिख रहे हैं। आमिर का लुक भी काफी कूल दिख रहा है।
वहीं एली भी हॉट एंड एपनिंग अवतार में बदली नजर आ रही हैं। गाने के टीजर में आमिर एली को लिफ्ट भी करते दिखते हैं। एली काफी फास्ट मूव्स करती दिख रही हैं वहीं आमिर भी उनकी ताल से ताल मिलाते हैं। आमिर खान 55 साल के हैं लेकिन उन्हें देख कर ऐसा अंदाजा लगाया ही नहीं जा सकता, आमिर इतनी एनर्जी के साथ परफॉर्म कर रहे हैं।
गाने के बीट्स ऐसे हैं जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगे। गाने में म्यूजिक तनिष्क बाग्ची ने दिया है। लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या के हैं। वहीं इसे गाया विशाल ददलानी और जारा खान ने है।