Koffee With Karan 6: अर्जुन कपूर संग अफेयर से पहले मलाइका अरोड़ा पर इस क्रिकेटर को था क्रश
Koffee With Karan 6: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के कई राज फिल्ममेकर करण जौहर के सामने खोले।

Koffee With Karan 6: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में पहली बार दो भारतीय क्रिकेटर्स ने शिरकत की। हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के कई राज फिल्ममेकर करण के सामने खोले। जहां शो में हार्दिक ब्लैक कल्चर और अपने स्कूलिंग लाइफ के बारे में बात की। हार्दिक ने शो में लव और सेक्स के बारे में भी खुलकर बात की तो वहीं केएल राहुल इन मुद्दों पर थोड़ा शर्माते हुए नजर आए। हालांकि डेटिंग के बारे में बात करते हुए केएल ने स्वीकार किया कि उनका मलाइका अरोड़ा पर क्रश रह चुका है।
करण जौहर ने केएल राहुल से बॉलीवुड क्रश को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी पल नहीं आया लेकिन एक बार मलाइका अरोड़ा पर क्रश रह चुका है। करण ने सवाल पूछा कि अब वह अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं? इसलिए क्रश नहीं है। राहुल ने भी करण की बात में सहमति जताई। करण जौहर ने केएल से रैपिड फायर राउंड में सवाल पूछा कि किसी ओवर रेटेड फिल्म का नाम बताएं? क्रिकेटर ने ‘धड़क’ फिल्म का नाम लिया। जब करण जौहर ने खुलासा किया कि यह उनकी ही फिल्म है तो केएल के लिए यह थोड़ा असहज भरा पल था। केएल ने कहा कि वह कैटरीना कैफ को डेट पर ले जाना चाहते हैं और अर्जुन कपूर ओवर रेटेड एक्टर हैं।

हार्दिक ने रैपिड फायर में बताया कि वह करीना कपूर खान को डेट पर ले जाना चाहते हैं। इसके अलावा क्रिकेटर ने कहा कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ ओवर रेटेड फिल्म है। हार्दिक ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह परिणीति चोपड़ा से शादी, ईशा गुप्ता के संग हुकअप और उर्वशी रौतेला को मारना चाहते हैं। बता दें कि करण जौहर के शो के आने वाले एपिसोड में शाहिद कपूर और ईशान खट्टर नजर आएंगे। चैनल ने शो का प्रोमो वीडियो भी जारी कर दिया है।
