बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं। इन दोनों की शादी काफी दिनों तक चर्चा में बनी रही। अब सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। अथिया शेट्टी एक के बाद एक शादी की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। उन्होंने अभी हाल ही में संगीत और मेहंदी के फंक्शन की तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की थीं। हर एक फंक्शन में उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है।
इसी बीच अथिया का एक वीडियो सामने आया है। शादी के बाद पहली बार अथिया को मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान वह बिल्कुल सिंपल लुक में नजर आईं। वहीं उन्होंने इस दौरान पैपराजी को नजर अंदाज किया। हालांकि सिंदूर और मंगलसूत्र न होने पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।
पैपराजी को एक्ट्रेस ने किया इग्नोर
दरअसल हाल ही में अथिया शेट्टी को मुंबई में एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया। अथिया को देखते ही पैपराजी ने उन्हें शादी की बधाई दी, लेकिन एक्ट्रेस ने पैपराजी को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ गई। वहीं एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि वह कैसी हैं, लेकिन अथिया ने इसका भी जवाब नहीं दिया और गाड़ी में जाकर बैठ गईं। इसके बाद अथिया के लुक और व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। वहीं इस दौरान एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो वह ऑफ व्हाइट स्ट्रिप शर्ट के साथ व्हाइट जींस पहने हुई थीं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
अथिया के इस वीडियो पर सोनिया नाम की यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘एटीट्यूड देखो। क्यों पीछे पड़ते हो इनके, इग्नोर करो सीधे नीचे आ जाएगी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘एटीट्यूड देख रहे हो।’ ऋषभ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इतना एटीट्यूड, क्या इसको कोई पहचानता भी है?’ रश्मि नाम की यूजर ने लिखा कि ‘खुद की कोई पहचान नहीं है। पिता और पति का पैसा बोल रहा है।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘ये क्रिकेटर्स को फ्लॉप एक्ट्रेस से ही शादी क्यों करनी होती है।’ रिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘अपनी तो कोई पहचान है नहीं सिर्फ लोग सुनील शेट्टी की बेटी के तौर पर जानते हैं।’ इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि ‘इनकी सास इसे मंगलसूत्र और सिंदूर लगाने को नहीं कहती।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सिंदूर और मंगलसूत्र सिर्फ फोटोशूट के लिए पहना था क्या?’