केजीएफ एक्शन से देशभर में मशहूर हुए सुपरस्टार यश अब पेप्सी (Pepsi) के ब्रैंड एंबेसडर बन गए हैं। यश ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस को दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ड्रिंक ब्रांड के साथ अपने जुड़ने की घोषणा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वह पेप्सी की टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं।
वीडियो में यश Pepsi की टीशर्ट पहने हुए हाथ में पेप्सी की बोतल हाथ में लिए है। वह बोतल से एक घूंट भरते हुए किस करते हैं और कहते हैं,”कांग्रेचुलेशन पेप्सी, आई लव यू।”वीडियो के कैप्शन में यश लिखते हैं,”लेट्स राइज टुगेदर।#riseupbaby
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक यश पेप्सी का चेहरा बनकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा,”मैं जीवन को पूरी तरह से जीने, प्रत्येक क्षण का अधिकतम लाभ उठाने और अपने जुनून का निर्भीकता से पालन करने में विश्वास करता हूं। यह सहयोग जितना रोमांचक है, यह नए साल की शुरुआत करने का एक शानदार तरीका है, और मैं अपने प्रशंसकों द्वारा मुझे एक बिल्कुल नए अवतार में देखने का इंतजार नहीं कर सकता।”
यश के ब्रैंड एंबेसडर बनने पर पेप्सिको इंडिया लिमिटेड की कैटेगरी लीड सोम्या राठौड़ ने कहा,”हम रॉकिंग स्टार यश के साथ हाथ मिलाकर रोमांचित हैं, एक ऐसा नाम जो वास्तव में निडरता और अपनी शर्तों पर जीवन जीने की भावना को परिभाषित करता है। यश युवाओं के बीच एक मजबूत कनेक्ट हैं। हम 2023 में पेप्सी की यात्रा के लिए उत्साहित हैं क्योंकि हम अभिनेता को एक बिल्कुल नए अवतार में दिखाने के लिए तैयार हैं जो प्रशंसकों को उत्साहित करने वाला है।”
इस फिल्म से यश के फैन हुए दर्शक
बता दें कि हाल ही में आई फिल्म KGF चैप्टर-2 ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। कन्नड़ फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी, जो भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई। इस फिल्म के साथ 36 वर्षीय अभिनेता को देश भर में बड़ा नाम कमाया।
जल्द ही यश अपनी अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि यश को हिंदी फिल्म ऑफर हुई है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा का फैंस को इंतजार है। इसके अलावा खबर ये भी थी कि करण जौहर ने उन्हें आलिया भट्ट-रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के अगले पार्ट के लिए अप्रोच किया है। लेकिन इस खबर को बकवास बताते हुए इससे अफवाह बताया।