Akshay Kumar Kesari Promo Out: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘केसरी’ का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इस प्रोमो वीडियो में अक्षय कुमार जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। ‘केसरी’ फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। ‘केसरी’ की कहानी 1897 में हुई अफगानों और 21 सिखों की लड़ाई से प्रेरित है। फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। अक्षय ने प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि जीत तो हम तभी गए थे जब लड़ने का फैसला किया था।

‘केसरी’ फिल्म के प्रोमो को महज एक घंटे में तीन लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। वीडियो में अफगानों का सरदार अक्षय कुमार को जंग हारने की बात कहता है। एक डायलॉग में अफगान सरदार कहता है- ‘जीत, बहादुरी और पागलपन में बहुत कम फर्क होता है।’ जवाब में अक्षय कुमार कहते हैं कि 21 से लड़ने के लिए 10 हजार लेकर आए हो और बहादुरी की बात करते हो। अफगान अक्षय कुमार से कहता है कि तुम यह जंग जीत नहीं सकते। अक्षय कुमार जवाब में कहते हैं कि जीत को हम तभी गए थे, जब हमने लड़ने का फैसला किया था। बाकि तो मरना मारना है, चलता रहेगा।

महज कुछ सेकेंड के इस वीडियो को अक्षय कुमार के फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं। लोगों ने अक्षय की पोस्ट के कमेंट बॉक्स में भी अपना रिएक्शन जाहिर किया है। कई लोगों का कहना है कि उन्हें ‘केसरी’ फिल्म का इंतजार है। वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि यह फिल्म सुपरहिट साबित होने वाली है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘केसरी’ होली के दिन 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के निर्माता यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और सुनीर हैं। फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल अदा किया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)