कठुआ गैंगरेप: सोनम कपूर से लेकर सिमी ग्रेवाल, सानिया मिर्जा तक हैरान, बोलीं- आखिर भगवान है कहां?
अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सानिया मिर्जा और फरहान अख्तर जैसे स्टार्स ने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए बच्ची के साथ हुई इस शर्मनाक घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ हुई बर्बरता से हर कोई स्तब्ध है। वहीं आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के तमाम स्टार्स भी इस घिनौनी हरकत की निंदा करते नजर आ रहे हैं। इसके चलते बॉलीवुड सेलेब्स ने कठुआ में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी को लेकर ट्विटर पर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इनमें फरहान अख्तर, सोनम कपूर, सानिया मिर्जा और जावेद अख्तर जैसे स्टार्स ने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए बच्ची के साथ हुई इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
फरहान अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जरा सोचिए उस 8 साल की बच्ची पर क्या गुजरी होगी, जिसके साथ यह घिनौना अपराध हुआ। बच्ची के साथ गैंग रेप हुआ और उसे मार दिया गया। अगर आप बच्ची के लिए जस्टिस नहीं मांग सकते तो आप कुछ नहीं हैं और कुछ नहीं कर सकते।’ इस घटना के बारे में जानकारी होते ही सोनम ने बच्ची के लिए ट्वीट कर भारी दुख जताया। अपने ट्वीट में सोनम ने लिखा, ‘ फेक नेशनल्स और फेक हिंदुओं को शर्म आनी चाहिए। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ये हमारे देश में हो रहा है।’
जावेद अख्तर ने भी कठुआ रेप केस मामले में ट्वीट कर लिखा, ‘जो भी लोग महिलाओं के हित में और उनके लिए जस्टिvkस मांग रहे हैं उन्हें इस घटना को जानने के बाद स्टैंड लेना चाहिए। आवाज उठानी चाहिए। बलात्कारियों के खिलाफ आवाज उठाइए। उन लोगों के खिलाफ भी आवाज उठाइए जो उन्हें Unnao and Kathua में बचाना चाहते हैं।’ एक्टर वीर दास ने लिखा, ‘इस खबर को पढ़ने के बाद मैं सांस भी नहीं ले पा रहा हूं। मुझे इसे शेयर करने की जरूरत है, आपको भी इसे शेयर करना चाहिए। कीजिए…।’
सिमी ग्रेवाल ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘इस ग्रह में ऐसी कोई और जाति नहीं है जो इससे ज्यादा बर्बर हो। इतने शैतान बच्ची के रेपिस्ट। इन लोगों के लिए इस घटिया अपराध के लिए यहां सजाभी नहीं है। सिर्फ 8 साल की बच्ची? मैं सिर्फ पूछ सकती हूं आखिर भगवान है कहां?’
तो वहीं टैनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी ट्वीट कर लिखा, ‘क्या ये वही देश है जिसके लिए हम जाने जाते हैं। और जाने जाना चाहते हैं? अगर हम उस 8 साल की बच्ची के लिए खड़े नहीं हो सकते, तो हमें और किसी भी चीज के लिए खड़े होने का हक नहीं है। इंसानियत के लिए भी नहीं।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।