Kartik Aryan leased Shahid Kapoor Apartment:बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अब शाहिद कपूर के किरायेदार बन गए हैं। जी हां! कार्तिक आर्यन ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से जुहू तारा रोड पर प्रनेता बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट लीज पर लिया है। ये वही अपार्टमेंट है, जहां शाहिद पिछले साल तक अपनी पत्नी मीरा राजपूत कपूर (Mira Rajput) और बच्चों के साथ रहा करते थे। अब शाहिद मुंबई के वर्ली में स्थित एक शानदार नए डुप्लेक्स में शिफ्ट हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि शाहिद कपूर का ये घर कथित तौर पर 3681 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें दो पार्किंग हैं। जानकारी के मुताबिक शाहिद कपूर ने मीरा से शादी करने से पहले साल 2014 में ये प्रॉपर्टी खरीदी थी।
हर साल बढ़ेंगा 7% किराया
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन को हर साल इस घर का किराया 7% बढ़ाकर देना होगा। पहले साल में उनका किराया 7.5 लाख रुपये होगा, दूसरे साल में उन्हें 8.02 लाख और तीसरे साल में 8.58 लाख किराया होगा। इसके अलावा कार्तिक को 45 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट करनी पड़ी है।
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्में
बता दें कि कार्तिक आर्यन इस वक्त युवाओं के बीच बेहद मशहूर हो चुके हैं। उनकी फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वह जल्द ही मसाला एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का हिंदी रीमेक है। कार्तिक और कृति के अलावा फिल्म में परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर भी हैं।
इसके अलावा हाल ही में कार्तिक आर्यन फिल्म ‘फ्रेडी’ में भी नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ अलाया फर्निचरवाला थीं। ये फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी। फिल्म में कार्तिक की एक्टिंग के लिए उन्हें काफी सराहा गया। इसके बाद वह ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा आडवाणी के साथ नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 29 जून को थिएटर में रिलीज होने वाली है। कार्तिक के पास पाइपलाइन में अन्य फिल्में भी हैं। जिनमें कबीर खान की फिल्म और हंसल मेहता की ‘कैप्टन इंडिया’ शामिल है।