कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों कॉमेडी से अलग अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ज्विगाटो (Zwigato) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अपने टीवी शो के जरिए दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देने वाले कॉमेडी किंग बड़े पर्दे पर कमाल दिखाते नजर नहीं आ रहे हैं। फिल्म ज्विगाटो रिलीज हो चुकी है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने मजह 2 करोड़ के आस पास कलेक्शन किया है। इन सब के बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके फिल्म के रिलीज के पहले से ही फिल्म को घेरते नजर आ रहे हैं।
कभी वह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कपिल पर निशाना साधते हैं, तो कभी फिल्म की कहानी को लेकर तंज कसते हैं। अब हाल ही में केआरके ने अपने ट्वीट में कहा है कि कपिल शर्मा को कुत्ते भी एक्टर नहीं मानते हैं।
केआरके ने किया ट्वीट
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 10 लाख रुपये का बिजनेस करने में कामयाब रही है और यह कोई फ्लॉप फिल्म नहीं है। बल्कि यह तो सुपर से भी वाली एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है। यह इस बात का सबूत है कि कोई कपिल शर्मा को एक्टर नहीं मानता हैं।’ बता दें कि फिल्म का बजट 10 करोड़ रुपये था और तीन दिनों में इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन महज 2.4 करोड़ रुपये रहा। इसे कपिल शर्मा की एक और फ्लॉप बताया जा रहा है।
यहां देखें केआरके का ट्वीट
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘जिसकी कोई फिल्म नहीं चली वह दूसरों की फिल्मों में कमिया निकाल रहा है।’ नरेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लगता है कभी आपको बुलाया नहीं शो पर।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘देशद्रोही के कलेक्शन से कई गुना बेहरतर है। रोहित नाम के यूजर ने लिखा कि केआरके ने लगता है अपनी फिल्म का कलेक्शन कभी देखा ही नहीं।’
बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 43 लाख की कमाई की थी। जबकि शनिवार और रविवार को कलेक्शन के आंकड़े में बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी, जिसके चलते फिल्म ने वीकेंड पर 1.84 करोड़ की कमाई कर ली थी। वहीं चौथे दिन फिल्म ने केवल 25 लाख कमाए थे, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 2.09 करोड़ हुई है।