बिना हेलमेट बाइक चलाते नजर आए कपिल शर्मा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कपिल ने पिछले कुछ वक्त में लाइमलाइट से दूरी बनाकर उन विवादों को शांत करने का भरसक प्रयास किया है जिसके चलते उनकी गुडविल और मार्केट वैल्यू पर प्रभाव पड़ा था।
स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में अपने पिंड अमृतसर में बाइक लेकर निकले। रात के अंधेरे में वह जैकेट और कैप लगाकर अमृतसर की सड़कों पर घूम रहे थे। कपिल अपनी यादों को ताजा कर रहे थे और चलती बाइक पर कैमरा में देखते हुए उस वक्त के बारे में बता रहे थे जब वह इन्हीं सड़कों और गलियों में घूमा करते थे। इस वीडियो पर कपिल शर्मा को ट्रोल किया गया है। बात असल में यह है कि कपिल शर्मा बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे हैं और वह कैमरा को देखते हुए बाइक चला रहे हैं।
कपिल शर्मा के लिए पिछला काफी वक्त विवादों से भरा रहा है लेकिन अब वह दोबारा से वापसी की तैयारी में हैं। उनके अपकमिंग शो का टीजर वीडियो हाल ही में सोनी टीवी द्वारा शेयर किया गया है। कपिल ने पिछले कुछ वक्त में लाइमलाइट से दूरी बनाकर उन विवादों को शांत करने का भरसक प्रयास किया है जिसके चलते उनकी गुडविल और मार्केट वैल्यू पर प्रभाव पड़ा था। अब ऐसा लगता है कि यह वीडियो एक बार फिर उनके लिए दिक्कत खड़ी कर सकता है।
कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा- सर जी हेलमेट नहीं है.. संभालो मीडिया को। एक अन्य यूजर ने लिखा- सर हेलमेट पहनिए। इसी तरह से तमाम यूजर्स ने उन्हें हेलमेट लगाने की सलाह दी है। एक यूजर ने लिखा- नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा है… भाई किसकी उठा ली? कपिल के इस वीडियो में कई भद्दे कमेंट भी हैं जिनमें कपिल को हेलमेट लगाने की बात कही गई है। जहां तक वीडियो की रीच की बात है तो इसे महज 2 घंटे में 2 लाख लोगों ने देखा और शेयर किया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App