मशहूर एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में ‘आप की अदालत’ का हिस्सा बने। इस दौरान कपिल ने अपनी एंग्जायटी और ड्रिंक करने को लेकर बातें की। कपिल ने उस वक्त को भी याद किया जब बिना शराब पिए घर से बाहर निकलने उनके लिए मुश्किल हो गया था। कपिल ने इस बात पर भी चर्चा की कि कैसे वह शराब के नशे में अमिताभ बच्चन से मिले और स्वीकार किया कि यह उनके लिए अपमानजनक अनुभव था।
कपिल ने कहा कि उन्हें कभी भी शराब पीने की समस्या नहीं थी और बताया कि एंग्जायटी के कारण उन्हें लगता था कि वह किसी के सामने नहीं जा पाएंगे या किसी से बात नहीं कर पाएंगे। एक शूट के लिए वह अमिताभ बच्चन से कैसे मिले, इस बारे में बताते हुए कॉमेडियन ने कहा, “बच्चन साहब ने बोला कि मैं सुबह सुबह आ रहा हूं, क्योंकि मेरी फिल्म के वॉइस ओवर के लिए आ रहे थे तो मेरा फर्ज था कि मैं जाकर उनके स्वागत के लिए खड़ा रहूं। मैं बाहर नीहं निकल पा रहा था, तो मुझे लगा 2 ड्रिंक्स ले लेते है।”
कपिल ने कहा कि सुबह 8 बजे लोकेशन पर पहुंचे तो बच्चन साहब ने उनके पहुंचने से पहले ही डबिंग पूरी कर ली थी। हालांकि, कपिल ने अमिताभ बच्चन से मिलने की जिद की और कहा, “मुझे बच्चन साहब से मिलके थैंक्यू बोलना है। मैंने जाके उनके पैर छुए और बोला थैंक्यू।”
कपिल ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अगले दिन अमिताभ बच्चन से माफी मांगी। कॉमेडियन ने एक संदेश भेजा जिसमें लिखा था, “सर, सॉरी मुझे ऐसे आपके सामने नहीं आना चाहिए था। फिर उन्होंने हिंदी में बड़ा अच्छा मैसेज लिखा कि जीवन चुनौतियों का ही दूसरा नाम है। तो आप उठके दोबारा खड़े होइए।”
आपको बता दें, सुनील ग्रोवर से लड़ाई के बाद कपिल शर्मा के डिप्रेशन की खबरें आने लगी थीं, कई सेलिब्रिटी शूट के लिए आते थे और कपिल शूटिंग के लिए नहीं जाते थे। अजय देवगन, शाहरुख खान के भी शो कपिल ने नहीं शूट किए। बाद में शाहरुख ने कपिल शर्मा से मिलकर उन्हें समझाया भी था। कपिल का इलाज हुआ और आज वो बिल्कुल ठीक हैं।