कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज़्विगाटो’ (Zwigato) ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एशियन प्रीमियर के बाद अब अपने नाम एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है।
अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास की ‘ज़्विगाटो’ का अब भारत में केरल के 27वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा। यह फिल्म इस फेस्टिवल के कैलिडोस्कोप सेक्शन में ओपनिंग फिल्म के रूप में दिखाई जाएगी।
नंदिता दास ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और इसका निर्देशन भी किया है, कपिल शर्मा इस फिल्म में एक डिलीवरी फूड राइडर के रोल में हैं । कपिल शर्मा के साथ फिल्म में एक्ट्रेस शाहाना गोस्वामी भी हैं, जो उनकी पत्नी का रोल निभा रही हैं। भुवनेश्वर, ओडिशा में सेट में बनी यह फिल्म कोविड महामारी के बाद एक साधारण परिवार के संघर्ष की कहानी दिखा रही है।
बात करें केरल के 27वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की तो यहा 9 दिसंबर से 16 दिसंबर तक त्रिवेंद्रम, केरल में होगा।