कपिल शर्मा की एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोन ने उनकी शादी पर इस तरह से किया रिएक्ट, पढ़ें ट्वीट
सबसे पहले नीती ने कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी की अनदेखी फोटो शेयर की और उन्हें बधाई देते हुए लिखा- मुबारक हो कपिल शर्मा और गिन्नी। तुम्हें अच्छी जिंदगी की शुभकामनाएं।

भारत के सबसे बड़े कॉमेडियन और अब एक टीवी स्टार बन चुके कपिल शर्मा ने फाइनली अपनी शादी की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही गिन्नी उर्फ भावनीथ चैत्रथ के साथ शनिवार को अपने रिश्ते को आधिकारिक किया था। जिसके बाद से फैंस उन्हें शुभकामनाएं देने लगे थे। कपिल ने अपनी पत्नी के साथ एक फोटो को शेयर करते हुए प्यारा सा मैसेज पोस्ट हुए ट्विटर पर लिखा- मैं ये नहीं कहूंगा कि यह मेरी बैटर हाफ है। यह मुझे पूरा करती हैं। लव यू गिन्नी। कृपया इनका स्वागत करें। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं। उनका फेसबुक पर मैसेज है- मेरी पत्नी से मिलिए। मैं इन्हें दीपिका से ज्यादा प्यार करता हूं।
इसके बाद कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई संदेश भेजे। जिसमें कलर्स के साईओ राज नायक सहित स्टार जूही चावला और वरुण शर्मा शामिल हैं। जहां द कपिल शय़र्मा के किसी भी सदस्य ने उन्हें अभी तक मुबारकबाद नहीं दी है। वहीं कप्पू की कथित गर्लफ्रेंड और शो की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीती सिमोस और उनकी बहन नीती सिमोस ने ऐसे ट्वीट किए जिनसे फैंस थोड़े कंन्फ्यूज हो जाएंगे। सबसे पहले नीती ने कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी की अनदेखी फोटो शेयर की और उन्हें बधाई देते हुए लिखा- मुबारक हो कपिल शर्मा और गिन्नी। तुम्हें अच्छी जिंदगी की शुभकामनाएं। गिन्नी इन फोटोज में कपिल के साथ पोस्ट की गई फोटो से काफी अलग लग रही हैं। इनमें स्टनिंग गिन्नी काफी मोटी और थकी हुई सी लग रही हैं। इसपर फैंस ने काफी स्ट्रॉन्ग रिएक्शन दिया।
Will not say she is my better half .. she completes me .. love u ginni .. please welcome her .. I love her so much:) pic.twitter.com/IqB6VKauM5
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 18, 2017
Congratulations @KapilSharmaK9 ✌
Have a Happpy lifeCongratulations @KapilSharmaK9 And Ginni.. have a happy life ✌ pic.twitter.com/kNbd2ANVTy
— Neetisimoes (@neetisimoes) March 18, 2017
मधुसूदन काबरा नाम के यूजर ने लिखा- हाहाहा एक लड़की हमेशा दूसरी से जलती है। आएशा ने लिखा- मुझे लगता है कि ये फोटोज पब्लिक के लिए नहीं हैं। अगर और पिक्स नहीं थी तो वैसे ही कॉन्ग्रैट्स बोल देती आप। वहीं स्वीटी रहमान ने लिखा- शायद यह फोटो आपको कपिल और गिन्नी को मुबारकबाद देने में मदद करे। स्वागतिका ने लिखा- दी और कोई पिक्स नहीं मिला उनका? एंड ये क्रॉस आपने किया है या कोई और? खैर इसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। उनके लिए खुश हूं।
@kapil_anushka @neetisimoes @KapilSharmaK9 hahah!!! A gal is always jealous of another!!!
@neetisimoes @KapilSharmaK9 i think these pics are not reasonable for public view.agr aur pics nh ti to vesy hi cngratz bol deti ap. @neetisimoes kbi apni aesi pics di?
— Aishaa (@Aishaa63402499) March 18, 2017
@neetisimoes @KapilSharmaK9 Maybe this pic can help you for warm congratulate ginni & kapil.. pic.twitter.com/YvP4xgiFs0
— Sweety Rehman (@Ssweetyyyyyy) March 18, 2017
कपिल और गिन्नी की मुलाकात पंजाब के जालंधर में कॉलेज के दिनों में हुई थी। कपिल और गिन्नी दोनों को ही स्टैंड अप कॉमेडी का शौक है। ऐसा कहा जाता है कि कपिल कॉलेज के दिनों में गिन्नी के लिए कॉलेज फेस्ट के शो अरेंज करने में मदद करते थे। यह कपल तकरीबन 10 साल से साथ में है।
Also Readकॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज; मैंग्रोव के पेड़ों को नुकसान पहुंचाने का आरोप
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App