Kantara OTT Release Date: फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म बहुचर्चित फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) बड़े पर्दे पर कमाल का प्रदर्शन करने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, केवल एक दिन के बाद यानी 9 दिसंबर को ये बेहतरीन फिल्म नेटफ्लिक्स (Kantara Release on Netflix) पर स्ट्रीम होगी।
इस फिल्म ने इस साल की अधिक कमाई करने वाली तमाम फिल्मों को जोरदार टक्कर दी है। नई-नई रिलीज के बाद भी ये फिल्म सिनेमाघरों में हाउसफुल रही। देश ही नहीं दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 400.90 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया है। फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। 150 मिनट की ये फिल्म पहले केवल कन्नड़ में रिलीज की गई थी।
हिंदी में भी स्ट्रीम होगी फिल्म
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान किया है। रिलीज डेट के साथ-साथ ये भी बताया गया कि हिंदी बेल्ट के दर्शकों के लिए फिल्म को हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जा रहा है।
फिल्म को हिंदी में रिलीज करने से पहले फिल्म डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने कई शहरों में घूमकर फिल्म का प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि पिछले महीने ये फिल्म 24 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। लेकिन अब इसे हिंदी में रिलीज किया जा रहा है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘कांतारा’ में रीति-रिवाज और परंपराओं को दिखाया गया है। वो परंपरा जो पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है। फिल्म में जल, जंगल और जमीन की लड़ाई दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरीके से गांव वाले अपनी जमीन और परंपरा को संरक्षित करना चाहते हैं, वहीं फॉरेस्ट डिपार्टमेंट भी जंगल को लेकर समानांतर लड़ाई लड़ रहा होता है।