Lakme Fashion Week में रैंप पर उतरीं कंगना रनौत ने मंच पर किया कुछ ऐसा कि सब हो गए हैरान
अपने दम पर फिल्म हिट कराने वाली कंगना कभी कभी काम ही कुछ ऐसे हटकर कर देती हैं जो उन्हें सुर्खियों में ला देता है।

कंगना रनौत को बॉलीवुड की क्वीन कहना कुछ गलत नहीं। क्योंकि अपने दम पर फिल्म हिट कराने वाली कंगना कभी कभी काम ही कुछ ऐसे हटकर कर देती हैं जो उन्हें सुर्खियों में ला देता है। अभी हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में तरुण तहलानी के लिए रैंप पर उतरीं कंगना ने कुछ ऐसा किया वहीं बैठे सभी लोग देखकर हैरान रह गए। क्योंकि आज से पहले उन्होंने किसी मॉडल को इस तरह करते नहीं देखा थाथ
कंगना जैसे ही रैंप पर पहुंची थोड़ दूर चलने के बाद उन्होंने सेल्फी लेना शुरू कर दिया। जी हां सेल्फी एक ऐसी एडिक्शन हो गई है कि कोई भी इससे अछूता नहीं है। कुछ ऐसा ही सीन रैंप पर देखने को मिला। जहां कंगना एक के बाद एक सेल्फी क्लिक किए जा रही थीं। बिना ये सोचे कि एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी का ये करना एक बड़ी खबर बन सकता है। कंगना बिंदास सेल्फी क्लिक करती रहीं। कंगना तरुण के लिए बतौर शो स्टॉपर रैंप पर उतरी थीं। लेकिन उनकी ड्रेस, स्टाइल, मेकअप और लुक के अलावा जो स्टाइल छाया रहा वो था उनका सेल्फी लेने का अंदाज। थोड़ी देर बाद डिजाइनर तरुण तहलानी ने भी कंगना को रैंप पर ज्वाइन किया और उनके साथ सेल्फी ली।
हाल ही में तनु वेड्स मनु रिटर्न में नजर आई कंगना असल में भी कुछ कुछ अपने फिल्म के किरदार जैसी हैं। जिस तरह फिल्म में वो बिंदास अदाज से लोगों का दिल जीतती हैं उसी तरह रियल लाइफ में भी कुछ ना कुछ हटके ऐसा करती हैं लोग उनके बारे में बात करना नहीं भूलते।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App