कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्मों के अलावा अपने बयानों और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। कंगना जल्द ही खुद की निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं। कंगना रनौत ने बचपन से लेकर आजकर अपनी शर्तों पर जिंदगी जी है। इसके लिए उन्हें अपने परिवार के खिलाफ जाना पड़ा था। उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह एक्ट्रेस बनें, लेकिन वह अपना सपना पूरा करने के लिए घर से भाग गई थीं।
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनके माता-पिता ने कभी उनकी खूबसूरती और दिमाग को नहीं सराहा। अगर कोई उनकी तारीफ करता भी था तो वह इसे मानने से इनकार कर देते थे। कंगना ने ये पोस्ट उन लोगों के लिए लिखा जो अपने बचपन के लिए रोते हैं और अपनी असफलताओं के लिए माता-पिता या उनके पालन-पोषण को दोष देते हैं।
कंगना ने ये पोस्ट अपने घरवालों को धन्यवाद करने के लिए लिखा। कंगना ने लिखा कि आजकल के माता-पिता अपने बच्चों को पैदा होते ही दुलारते हैं, लेकिन उनके माता-पिता ऐसे नहीं थे। अगर वह दुर्व्यवहार करती थीं, तो उन्हें जोरदार थप्पड़ पड़ता था। उनके जीवन में अनुशासन से ऊपर कुछ नहीं था।”
माता-पिता से मिले प्यार के बारे में बताते हुए कंगना ने लिखा, “हमने उनसे जो प्रेम अनुभव किया, वह सर्दियों के सूरज की तरह मौन और सूक्ष्म था, जो ज्यादातर निगाहों और आश्वासन की मुस्कान के माध्यम से व्यक्त किया जाता था।” एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में 6 बिंदुओं में बात की। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनके माता-पिता की परवरिश आज की तुलना में बहुत अलग थी।
कंगना रनौत उस वक्त का भी जिक्र किया, जब उनके पिता ने उनकी पढ़ाई के लिए अपने बिजनेस का पैसा लगाया था। उनके पिता ने चंडीगढ़ के बेस्ट स्कूल में उनका एडमिशन कराया था और जब उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी तो उनके पिता काफी नाराज हुए थे। तब उनके पिता ने उन्हें चले जाने को कहा था और कंगना ने ऐसा ही किया। आज कंगना अपने पिता के उन शब्दों को मैजिक वर्ड्स बताती हैं।”
अपने नोट में कंगना ने कहा कि उनके माता-पिता ने उनके लिए जो कुछ भी किया, वह उसके लिए उनकी शुक्रगुजार हैं। कंगना ने अपने माता-पिता को सबसे अच्छा बताया है।