‘मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूं’, शहला रशीद मामले पर कंगना रनौत ने कसा तंज, आने लगे ऐसे रिएक्शन
कंगना ने ये पोस्ट एक वीडियो शेयर करते हुए किया है, जिसमें शहला रशीद के पिता नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह अपनी बेटी पर गंभीर आरोप लगाते दिख रहे हैं।

कंगना रनौत के बेबाक बयानों वाले पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। अब कंगना ने JNU छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शहला रशीद शोरा को लेकर पोस्ट किया है। शहला राशीद पर टैरर फंडिंग को लेकर कंगना रनौत ने तंज कसते हुए एक पोस्ट लिखा है जिसमें वह कहती हैं- ‘देश द्रोह से आपको बेशक पैसे, इंटरनेशनल अवॉर्ड्स, दोस्त, साथी सब कुछ मिल जाएगा। लेकिन देशप्रेमी से आपको दुश्मनी मिलेंगे, संघर्ष मिलेगा, पूर्वजों की सभ्यता की लड़ाई विरासत में मिलेगी, आपकी ज़िंदगी है आपका निर्णय होना चाहिए, समझदारी की ज़िंदगी जीनी है या मूर्खता की? मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूं।’
कंगना ने ये पोस्ट एक वीडियो शेयर करते हुए किया है, जिसमें शहला रशीद के पिता नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह अपनी बेटी पर गंभीर आरोप लगाते दिख रहे हैं। दरअसल, शहला राशीद के पिता अब्दुल राशीद ने उनपर देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने को लेकर आरोप लगाया है। इस कड़ी में ये वीडियो सामने आया है जिसे कंगना रनौत ने भी शेयर किया है।
वीडियो में शहला के पिता कहते हैं और दावा करते हैं कि साल 2017 में उनकी बेटी कश्मीर और राजनीति को लेकर काफी एक्टिव हो गई थीं। फिर उन्होंने जेकेपीएम में भी एंट्री मारी। शहला के पिता का दावा है कि पार्टी में शामिल होने के लिए उन्हें करोड़ों रुपए मिले थे।
देशद्रोह से आपको पैसा, अंतरष्ट्रिया पुरस्कार, मित्र, सहयोग सब कुछ मिलेगा, मगर देशप्रेम से आपको दुश्मन मिलेंगे,संघर्ष मिलेगा, पूर्वजों की सभ्यता की लड़ाई विरासत में मिलेगी,आपकी ज़िंदगी है आपका निर्णय होना चाहिए,समझदारी की ज़िंदगी जीनी है या मूर्खता की?
मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूँ https://t.co/Ey1RpPZQjC— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 1, 2020
कंगना के इस पोस्ट पर ढेरों रिएक्शन्स सामने आने लगे। एक यूजर ने लिखा- अरे कोई फिल्में नहीं दे रहा इसे, इसलिए पॉलिटिक्स में घुस रही हैं। एक यूजर ने कंगना के लिए कहा- ‘@KanganaTeam जो सत्ता की चाटुकारिता करते हैं, संविधान विरोधी काम करते हैं, आरक्षण के खिलाफ जहर उगलते हैं, वे मूर्ख ही होते हैं। क्योंकि वे लोकतंत्र के दुश्मन हैं! है हिम्मत तो देश के किसानों के पक्ष में खड़े होकर दिखाइये! लेकिन आप ऐसा नहीं करेंगी क्योंकि आपने जमीर बेच खाया है!’
एक ने लिखा- ‘अब तो साफ दिखता है कि शहला रशीद देश के गद्दारों से मिली हुई है। ऐसी महिला खतरा है देश के लिए, गद्दार है। 3 करोड़ रुपए कहां से आए और किसने दिए? इसकी भी जांच होनी चाहिए। क्या यह पैसा देश में दंगे फसाद आगजनी करने के लिए दिया गया था? ऐसी महिला पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।