बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौतमुफ्त ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया विकिपीडिया से खासा नाराज हैं। उनका कहना है कि इसे ‘वामपंथियों ने हाईजैक’ कर लिया है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि वेबसाइट पर उनके जन्मदिन के बारे में जानकारी गलत थी।
उन्होंने लिखा,”विकिपीडिया पूरी तरह से वामपंथियों द्वारा हाईजैक है, मेरे बारे में अधिकांश जानकारी जैसे मेरा जन्मदिन या मेरी हाइट या बैकग्राउंड पूरी तरह से गलत है। हम इसे कितना भी सुधारने की कोशिश करें, यह फिर से गलत हो जाता है। वैसे भी कई रेडियो चैनल, फैन्स क्लब और शुभचिंतकों ने 20 मार्च को जन्मदिन की बधाइयां देना शुरू कर दिया है। मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो बहुत से लोग गलतफहमी में हैं क्योंकि विकिपीडिया कहता है कि मेरा जन्मदिन 20 मार्च को है और मैं 23 मार्च को मनाती हूं, मेरा जन्मदिन 23 मार्च को है।”
एक्ट्रेस ने कहा कि विकिपीडिया पर उनका जन्मदिन गलत बताया गया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि इसपर यकीन न करें।

कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह ‘चंद्रमुखी-2’ की शूटिंग में व्यस्त थीं। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है। इसकी जानकारी खुद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर को-स्टार राघव लॉरेंस के साथ तस्वीर शेयर करते हुए दी। उन्होंने भावुक पोस्ट लिखा,”जैसे कि मैं आज अपने चंद्रमुखी के किरदार को पूरा करने वाली हूं, मुझे कई अद्भुत लोगों को अलविदा कहना बहुत मुश्किल लगता है, जिनसे मैं मिली थी, मेरे पास इतना प्यारा दल था। मेरे पास राघव लॉरेंस सर के साथ कोई तस्वीर नहीं है क्योंकि हम हमेशा फिल्मी परिधानों में होते हैं। इसलिए आज सुबह शूटिंग शुरू होने से पहले मैंने एक के लिए अनुरोध किया…”
कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय लागू हुई इमरजेंसी पर बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी नजर आने वाली हैं। फिल्म में उन्होंने इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। ये फिल्म इसी साल 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।