कंगना रनौत ने किसान आंदोलन की ‘दादी’ को बताया शाहीन बाग वाली ‘दादी’, पत्रकार ने बताया फेक क्लेम
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने किसान आंदोलन की प्रसिद्ध 'दादी' को शाहीन बाग वाली 'दादी' बता दिया। कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा,' हा हा यह तो वही दादी है जिसे टाइम मैगजीन ने पावरफुल इंडियन बताया था। ये 100 रुपए में उपलब्ध हो जाती हैं।'

दिल्ली में पंजाब से आए किसानों के प्रदर्शन को लेकर राजनीति तेज है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने किसान आंदोलन की प्रसिद्ध ‘दादी’ को शाहीन बाग वाली ‘दादी’ बता दिया। कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा,’ हा हा यह तो वही दादी है जिसे टाइम मैगजीन ने पावरफुल इंडियन बताया था। ये 100 रुपए में उपलब्ध हो जाती हैं। पाकिस्तानी जर्नलिस्टों ने शर्मनाक तरीके से भारत के इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है। हमें अपने लोगों की जरूरत है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे लिए बोलें।’ हालांकि बाद में कंगना ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।
कंगना रनौत के इस ट्वीट पर altnews के सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा की टिप्पणी भी सामने आई है। प्रतीक सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’यह कंगना रनौत द्वारा झूठा दावा किया गया है। अब उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है। मत भूलिए वो कैसे अपनी पॉजिशन का इस्तेमाल अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे बिना कोई विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को गिराने और बदनाम करने के लिए कर रही हैं। वो बिल्कुल वही हैं जिसके खिलाफ वो लड़ने का दावा करती हैं।’
This is a false claim by @KanganaTeam. She has now deleted her tweet. Do not forget how she's using her position to pull down and discredit those who are not privileged, and fighting for their rights. She is EXACTLY what she claims to be fighting against. pic.twitter.com/h1huGvf9Ki
— Pratik Sinha (@free_thinker) November 28, 2020
प्रतीक सिन्हा के इस ट्वीट पर कंगना रनौत का जवाब भी आया है। कंगना ने जवाब में लिखा है,’बहुत ज्यादा उत्सुक हो रहे हो.. शांत हो जाओ, तुम जैसे कमजोर दिल वाले जयचंदों के लिए इतना उत्साह ठीक नहीं रहता। यह गलत नहीं है,मेरे स्त्रोत अभी भी इसकी जानकारी कर रहे हैं। वैसे तुम्हारा स्त्रोत कौन है? शेरलॉक हॉलमेज खुद ? ‘
Getting too excited huh….. calm down so much excitement not good for weak hearted Jai Chand like you. It’s not a false news my sources still verifying. And who is your source dummy? Sherlock Holmes himself?
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 28, 2020
प्रतीक सिन्हा के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। सुशांत सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा है,’जब वो गलत है तो आ गए उछलकर, अच्छा किया। लेकिन जब वो सही होती है तो सांप सूंघ जाता है तुम्हें.. पाखंडी।’ अनु मित्तल नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा है,’हो सकता है अनजाने में उन्होंने अपना ट्वीट रेट बता दिया हो।’
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’मैंने हमेशा कहा है तुम हर ट्वीट के साथ अपने आईक्यू, क्षमता और विचारधारा को एक्सपोज कर रही हो। यह आज का तुम्हारा दूसरा सेल्फ गोल है।’ अमिताभ नाम के एक यूजर ने लिखा है,’कितना शर्मनाक है.. दादी के लिए दुख हो रहा है जब ऐसे लोग खुल्लम-खुल्ला उन्हें बदनाम कर रहे हैं।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।