‘ जैसे मुझ पर अत्याचार किया जा रहा है..’ कंगना रनौत ने उठाए सवाल कहा मुझे जवाब चाहिए, एक्ट्रेस वीडियो शेयर कर बोलीं- अब आप लोग मेरे लिए खड़े हों
Kangana Ranaut बोलीं-जब से मैंने देश के हित में बात करनी शुरू की है, जिस तरह से मुझपर अत्याचार किए जा रहे हैं मेरा शोषण किया जा रहा है, वो सारा देश देख रहा है।

Kangana Ranaut: एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक वीडियो सामने आया है,जिसमें वह कह रही हैं कि उनके साथ अत्याचार हो रहा है। उन्हें टॉर्चर किया गया है। एक्ट्रेस वीडियो में कहती हैं- जब से मैंने देश के हित में बात करनी शुरू की है, जिस तरह से मुझपर अत्याचार किए जा रहे हैं मेरा शोषण किया जा रहा है, वो सारा देश देख रहा है। गैरकानूनी तरीके से मेरा घर तोड़ दिया गया।
एक्ट्रेस कंगना ने कहा- ‘किसानों के हित में बात करने के लिए न जाने मेरे ऊपर हर दिन कितने केस डाले जा रहे हैं। यहां तक कि मुझपर हंसने के लिए भी एक केस हुआ है। मेरी बहन रंगोली जी ने कोरोना काल की शुरुआत में डॉक्टरों पर हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई। उनपर भी केस हुआ। उस केस में मेरा नाम भी डाल दिया गया, उस वक्त मैं ट्विटर पर थी भी नहीं।’
कंगना आगे बोलीं- ऐसा होता नहीं है पर ऐसा किया गया। ऐसे में ऑनरेबल चीफ जस्टिस जी हैं उन्होंने इसे रिजेक्ट भी किया और कहा कि इस केस का कोई तुक नहीं है। उसके साथ ऑर्डर आया कि मुझे चौकी पर जाकर हाजिरी लगानी होगी। पर मुझे कोई बता नहीं रहा है कि ये किस तरह की हाजिरी है? मुझे ये भी कहा गया है कि मेरे साथ हो रहे अत्याचारों की किसी के साथ भी बात न करूं, शेयर न करूं।’
View this post on Instagram
कंगना ने सवाल करते हुए कहा- तो मैं ऑनरेबल सुप्रीम कोर्ट से पूछना चाहती हूं कि जहां पर औरतों को जिंदा जलाया जाता है वह वह कुछ बोल भी नहीं सकती, बात भी नहीं कर सकती? इस तरह के अत्याचार पूरी दुनिया के सामने हो रहे हैं। मैं लोगों से यही कहना चाह रही हूं कि जो लोग ये तमाशा देख रहे हैं-जिस तरह से खून के आंसू हजारों साल की गुलामी में बहें हैं वो फिर से सहने पड़ेंगे अगर राष्ट्रवादी आवाजों को चुप करा दिया गया। जय हिंद।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।