बर्फ की सफेद चादर से ढका दिखा कंगना रनौत का लक्जरी हाउस, एक्ट्रेस ने शेयर की मनाली की पहली स्नो फॉल की तस्वीरें
कंगना की ये फोटोज फैंस का खूब दिल जीत रही हैं। कंगना के चाहने वाले उनके घर की इन तस्वीरों को देख कर कह रहे हैं- स्वर्ग से भी सुंदर, तो किसी ने कहा..

कंगना रनौत ने मनाली से पहली बर्फबारी की तस्वीरें शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर कंगना के लग्जरी घर की फोटोज नजर आ रही हैं जिसमें एक्ट्रेस का घर पूरी तरह से बर्फ की चादर से ढका हुआ है। कंगना ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा है- ‘आज कुछ चिलिंग, ठंडा कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। मेरे घर के केयरटेकर्स ने मनाली में पहले स्नो फॉल की सुबह सुबह वाली कुछ ग्लिम्प्स शेयर की हैं।’
कंगना की ये फोटोज फैंस का खूब दिल जीत रही हैं। कंगना के चाहने वाले उनके घर की इन तस्वीरों को देख कर कह रहे हैं- स्वर्ग से भी सुंदर, तो किसी ने कहा- ब्यूटीफुल। तो किसी ने कंगना की कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसमें कंगना बहन रंगोली के साथ मिल कर बर्फ में खेलती दिख रही हैं। फैंस फोटोज देख कहने लगे- ‘यहां कुछ मैजिकल और पीसफुल है। बर्फ देख कर बचपना बाहर आ जाता है।’ कंगना के एक फैन ने कहा- मैम बर्फ में खेलते हुए और तस्वीरें शेयर करना।
तो किसी ने कंगना के बंगले की खूब तारीफ की। बताते चलें, कंगना का ये लग्जरी हाउस कुछ वक्त पहले भी काफी चर्चाओं में रहा है। कंगना का मनाली वाला घर करीब 30 करोड़ की लागत से बना है। इससे पहले कंगना का मुंबई पाली हिल वाला घर भी काफी सुर्खियों में था जो कि 20 करोड़ के करीब कीमत वाला बताया गया था।
Received some chilling pictures of my house from my caretakers ha ha here’s a glimpse of first snow fall in Manali this morning pic.twitter.com/3FX4ADKbtg
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 26, 2020
कंगना के मनाली वाले घर में 8 बेडरूम हैं। कंगना के बंगले के सामने बेहद खूबसूरत पहाड़ों का नजारा दिखाई देता है। कंगना की वह तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं जब कंगना ने अपने मनाली वाले घर में ‘गृह प्रवेश’ किया था।
खास बात ये है कि मनाली में बने कंगना के घर में हर तरह की सुख सुविधा है। 8 कमरे होने के साथ डाइनिंग रूम, फायर प्लेस, जिम भी है।
कंगना के घर में योगा रूम भी है। जहां कंगना योगा करती हैं। अंदर से कंगना का घर बेहद खूबसूरत है। घर के अंदर ग्लास रूफ है।
कंगना ने अपना ये घर पौराणिक शैली से बनवाया है जिसे काष्ठकुणी शैली कहते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।