Jaya Bachchan News: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस और नेता जया बच्चन आए दिन अपने गुस्से को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर जया (Jaya Bachchan Viral Video) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर स्टाफ मेंबर्स पर भड़क रही हैं। दरअसल उन्हें और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को इंदौर एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां कुछ स्टाफ मेंबर्स उनकी तस्वीर लेने लगे। इस बात पर जया को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए।
फोटो क्लिक करने पर जया को आया गुस्सा
बता दें कि ये वीडियो 17 जनवरी का बताया जा रहा है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट स्टाफ ने दोनों का गुलदस्ते से स्वागत किया। कुछ उनका वीडियो बनाने लगे और तस्वीर खींचने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि जया आगे बढ़ती हैं और बिग बी धीरे-धीरे आ रहे हैं। जया अंग्रेजी में फोटो क्लिक करने को मना करती हैं। इसके बाद वह कहती हैं कि क्या आपको इंग्लिश समझ नहीं आती? सुरक्षाकर्मी भी फोटो क्लिक करने से मना करते हैं।
फिर अमिताभ बच्चन और जया साथ-साथ आगे बढ़ते हैं। इस बीच जया कहती हैं कि ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देने चाहिए। ये सुनकर अमिताभ बच्चन भी जया की तरफ देखते हैं।
पहले भी ऐसा कर चुकी हैं जया
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जया बच्चन ने किसी के साथ ऐसा बर्ताव किया हो। अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें वह कभी फैंस तो कभी मीडिया कर्मियों के साथ गुस्से में बात करती नजर आती हैं। जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जाता है। कई महीनों पहले जया एयरपोर्ट पर पैपराजी पर भड़की थीं। वह अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ थीं, इस दौरान पैपराजी उनकी फोटो लेने लगे, तभी एक फोटोग्राफर अचानक ही लड़खड़ा गया था, जिस पर जया ने कहा था,”मैं उम्मीद करती हूं कि तुम दोगुना तेजी से गिरो।” इतना ही नहीं जया ने कहा था कि आप लोग कौन हैं? कौन सी मीडिया से हैं?”
इस फिल्म में नजर आएंगी जया बच्चन
जया के वर्कफ्रंट की बात करें वह जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को करण जौहर द्वारा डायरेक्ट किया गया है और ये फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जया के साथ-साथ इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी दिखेंगे। लीड रोल में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट होंगे।