scorecardresearch

The Big Bang Theory में माधुरी दीक्षित को लेकर कुणाल नैय्यर की टिप्पणी पर भड़कीं जया बच्चन, बोलीं- ‘गंदी जुबान’

कुणाल नैय्यर की टिप्पणी पर जया बच्चन ने कहा कि उन्हें पागलखाने भेज देना चाहिए।

Jaya Bachchan, Madhuri Dixit, The Big Bang Theory
जया बच्चन और माधुरी दीक्षित (फाइळ फोटो)

The Big Bang Theory में माधुरी दीक्षित पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए नेटफ्लिक्स को पॉलिटिकल एनालिस्ट मिथुन विजय कुमार ने लीगल नोटिस भेजा है। इस सीरीज में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की तुलना करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। जिसे लेकर ये सारा विवाद खड़ा हुआ है। इसके बाद जया बच्चन का भी गुस्सा फूटा है। उन्होंने सीरीज में डायलॉग बोलने वाले कुणाल नैय्यर को पागलखाने भेजने की बात कही है।

दरअसल ‘द बिग बैंग थ्योरी’ के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में शेल्डन कूपर की भूमिका निभाने वाले जिम पार्सन्स ने ऐश्वर्या राय की तुलना माधुरी दीक्षित से करते हैं। वह ऐश्वर्या राय को गरीबों की माधुरी दीक्षित कहते हैं। इसपर कुणाल नैय्यर द्वारा निभाए गए चरित्र राज कूथरापल्ली कहते हैं, “ऐश्वर्या राय एक देवी हैं और वह माधुरी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं।

इसी पर रिएक्ट करते हुए जया बच्चन ने ईटाइम्स से कहा,”क्या ये इंसान पागल है? बड़ी गंदी जुबान है। इसे मेंटल असाइलम भेजना चाहिए। इसके परिवार से पूछिए उनकी इस टिप्पणी पर क्या राय है।

आपको बता दें कि पॉलिटिकल एनालिस्ट मिथुन विजय कुमार ने ‘द बिग बैंग थ्योरी’ के इस एपिसोड के लिए नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस भेजा है। जिसमें उन्होंने दूसरे सीजन के पहले एपिसोड को हटाने के लिए कहा है।

अपने नोटिस में कुमार ने कहा,”कुणाल द्वारा की गई टिप्पणी न केवल आपत्तिजनक है बल्कि मानहानिकारक भी है। इस तरह के कंटेंट या महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को बढ़ावा देने वाले सीन या डायलॉग को लेकर नेटफ्लिक्स को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।”

उन्होंने कहा,”नेटफ्लिक्स के शो ‘बिग बैंग थ्योरी’ में अपमानजनक शब्द के इस्तेमाल से मैं परेशान हुआ। इस शब्द का प्रयोग प्रशंसित अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के संदर्भ में किया गया था, और यह न केवल अपमानजनक और गहरा आहत करने वाला था, बल्कि उनकी गरिमा के प्रति सम्मान की कमी को भी दर्शाता था।”

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-03-2023 at 13:58 IST