कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। कांग्रेस के दो सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं। अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर चल रहे बहस के बीच लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जावेद अख्तर ने किया ट्वीट
जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा कि वैसे इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है लेकिन यह विषय पिछले कुछ दिनों से सुनने में आ रहा है, यह चर्चा क्यों हो रही है कि आधिकारिक उम्मीदवार कौन है और कौन नहीं है। ये जरूर महत्वपूर्ण है कि 9500 प्रतिनिधि गुप्त मतदान में किसे वोट देंगे? वे दोनों में से एक का चुनाव करेंगे लेकिन यह उनका चुनाव है हम कौन होते हैं इस पर बोलने वाले।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @anilakp04 यूजर ने लिखा कि अगर यह आपका व्यवसाय नहीं है तो जो चर्चा हो रही है उसके बारे में परेशान क्यों हो रहे हैं? कई और मुद्दों पर भी चर्चा हो रही है लेकिन आप इस बारे में ही क्यों चिंतित हैं? एक यूजर ने लिखा कि यह हमारा काम है क्योंकि हम भारत के नागरिक हैं और कांग्रेस हमारी विपक्षी पार्टियों में से एक है। हम एक मजबूत स्वतंत्र कांग्रेस देखना चाहते हैं।
@Drsinglasangrur यूजर ने लिखा कि यह कांग्रेस के लिए नए युग की शुरुआत की तरह है, जो पिछले कुछ वर्षों से दयनीय स्थिति में है। इन चुनावों के परिणाम गांधी और अन्य लोगों के बीच होने के बावजूद, पूरे देश के राजनीतिक परिदृश्य में एक भारी बदलाव दिखाई देने की संभावना है। आप सही कह रहे हैं, यह हमारे काम की बात नहीं है, तो दूसरे के काम में टांग क्यों अड़ा रहे हो?
बता दें कि 22 साल बाद हो रहे कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के नतीजे 19 अक्टूबर को आएंगे। 9,000 से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधियों ने गुप्त मतदान के जरिए पार्टी प्रमुख को चुनने के लिए मतदान किया है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान करने के बाद सोनिया गांधी ने पत्रकारों से कहा, मुझे इस दिन का लंबे समय से इंतजार था। वहीं राहुल गांधी ने भी अध्यक्ष पद के चुनाव में मतदान किया है।