Sukesh Chandrashekhar: ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में रोज नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही के अलावा बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस का नाम कॉनमैन सुकेश के साथ जोड़ा जा रहा है। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि जैकलीन-नोरा और तीसरी एक्ट्रेस सुकेश से मिलने तिहाड़ जेल जाया करती थीं। इसके लिए उन्हें पैसे भी दिए जाते थे।
एक घंटे के मिलते थे 1.5 लाख
जानकारी के मुताबिक इन एक्ट्रेसेस ने पुलिस की पूछताछ में कई राज उगले हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह सुकेश से मिलने तिहाड़ जेल जाया करती थीं। उन्हें 45 मिनट से 1 घंटे तक के लिए सुकेश से मिलने ले जाया जाता था। इसके लिए उन्हें 1 लाख से लेकर 1.5 लाख रुपये दिए जाते थे। एक्ट्रेसेस ने कहा कि उन्हें तिहाड़ के गेट नंबर 3 से बीएमडब्ल्यू में जेल ले जाते थे।
तिहाड़ के महानिदेशक निलंबित
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक संदीप गोयल को मिलीभगत के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन नए खुलासों के बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय को सूचना दी जाएगी।
चार्जशीट में ये भी बताया गया कि इन एक्ट्रेसेस को सुकेश से मिलवाने वाली पिंकी इरानी के खिलाफ मकोका के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। जबकि एक्ट्रेस को इस मामले में आरोपी नहीं बताया गया है। पिंकी इरानी पर आरोप है कि उन्होंने साल 2018 में सुकेश को साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का प्रोड्यूसर बताकर उनसे मुलाकात करवाई थी और कहा था कि वह उन्हें फिल्मों में काम देंगे।
एक्ट्रेसेस ने कबूलनामे में कहा कि उन्हें एक बीएमडब्ल्यू से तिहाड़ जेल के गेट तक जाया गया। गेट नंबर तीन से इनोवा कार में उन्हें जेल ले जाया गया, जहां कोई सिक्योरिटी चेक नहीं हुआ, न किसी ने पहचान पत्र देखा न कोई जांच हुई। एंजल नाम की महिला उन्हें ऊपर एक कमरे में ले गई, जहां सुकेश एक लड़की और आदमी के साथ बैठा था। उन्होंने कुछ देर इंतजार करने को कहा। मिलने पर सुकेश ने एक्ट्रेस को कहा था कि उसे 2018 तक बेल मिल जाएगी, उसने कई एक्ट्रेस को फिल्मों में काम दिलाया है। मिलने के बाद उसने एंजल को 10 लाख रुपये दिए, जिसमें से 1.5 एक्ट्रेस को मिले। अन्य एक्ट्रेसेस ने भी सुकेश को लेकर कई खुलासे किए।