scorecardresearch

जा तुझे माफ किया; जानें क्यों सतीश कौशिक की तस्वीर शेयर कर अनुपम खेर ने कही बड़ी बात?

Anupam Kher ने सतीश कौशिक के जाने के बाद उन्हें लेकर कई भावुक कर देने वाले पोस्ट लिखे हैं।

satish kaushik anupam kher| Satish Kaushik Death| Satish Kaushik News|
अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के साथ यह फोटो शेयर की थी (फोटो सोर्स – ट्विटर/@AnupamPKher)।

एक्टर और फिल्ममेकर सतीश कौशिक का 8 मार्च की देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उन्होंने दिल्ली में आखिरी सांस ली थी। 20 मार्च को उनके परिवार ने मुंबई में प्रेयर मीट रखी थी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग पहुंचे थे। उनके पुराने दोस्त अनुपम खेर परिवार के साथ हर पल मौजूद रहे और उन्होंने मीडिया से भी बात की।

रिपोर्ट्स ने खेर को सतीश कौशिक के बारे में कुछ शब्द बोलने को कहा। जिसपर उन्होंने कहा,”मैं उसकी एक ऐसी फोटो ढूंढ रहा हूं, जिसमें वो हंस न रहा हो।” इसके अलावा खेर ने कहा,”मुझे लगता है कि हमें उस आदमी को एक गरिमा के साथ जाने देना चाहिए और ऐसी अटकलें नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि उसने एक गरिमापूर्ण जीवन जिया। उसे एक सम्मान के साथ जाने की जरूरत है। ये सारी अफवाहें आज इस पूजा के साथ खत्म हो जानी चाहिए। धन्यवाद।”

इसके बाद शाम को अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह अपने दोस्त सतीश कौशिक की तस्वीर के सामने हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया,”जा तुझे माफ किया, मुझे अकेला छोड़कर जाने के लिए। गुड बाय मेरे दोस्त। तेरा फेवरेट गाना लगाया है, बैकग्राउंड में। तू भी क्या याद करेगा। ओम शांति।”

बता दें कि खेर और सतीश कौशिक की दोस्ती 45 साल पुरानी है। जिस वक्त सतीश की मौत हुई थी, उस वक्त से खेर उनके घर पर मौजूद थे और शोक प्रकट करने आ रहे लोगों के साथ बने हुए थे। इसके अलावा वह प्रेयर मीट के दौरान भी उनकी बेटी का हाथ पकड़े नजर आए थे।

फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री से सतीश के कई को-स्टार प्रेयर मीट में शामिल हुए। विद्या बालन, जैकी श्रॉफ, पंकज कपूर, सुप्रिया पाठक, मौसमी चटर्जी, तन्वी आज़मी, पद्मिनी कोल्हापुरे, मनीष पॉल, गुलशन ग्रोवर, फिल्म निर्माता बोनी कपूर, रमेश तौरानी, ​​डेविड धवन, अब्बास-मस्तान, विवेक अग्निहोत्री और अनुभवी गीतकार जैसे अभिनेता जावेद अख्तर सहित अन्य उपस्थित थे।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 12:26 IST
अपडेट