मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सूरत की अदालत द्वारा दो साल की सजा का एलान होने के एक दिन बाद ही उनकी केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्यता भी खत्म कर दी गई है। वर्तमान कानून के मुताबिक, वे फिलहाल 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
हालांकि अगर ऊपरी अदालत से पूर्व कांग्रेस सांसद को राहत मिलती है तो यह स्थितियां बदल सकती हैं। वहीं हाल ही में संवाददाता सम्मेलन कर राहुल गांधी ने भाजपा और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर आरोप लगाए. राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री को लगता है कि मुझे डरा कर, जेल में डालकर, मार-पीटकर,करके चुप करा लेंगे तो वो गलतफहमी में हैं।
इसी बीच जानी मानी एंकर और फिल्म प्रोड्यूसर शोभना यादव ने एक फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जी की तुलना हिटलर से नहीं करनी चाहिए। इस पर कॉमेडियन राजीव निगम ने तंज कसा है।
राजीव निगम ने दी शोभना यादव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया
दरअसल कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी और हिटलर की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था कि ‘फांसीवाद को एक नया चेहरा और तानाशाही को एक नया वारिस मिला।’ इस पर एंकर शोभना यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘निर्णय कोर्ट का है, आप कोर्ट में इस फ़ैसले पर अपील कर सकते हैं, आंदोलन कर सकते हैं, लेकिन लाखों लोगो को मारने वाले हिटलर की तुलना प्रधानमंत्री पद पर बैठे मोदी जी से करना कहां तक जायज़ है?’ अब शोभना यादव के ट्वीट पर कॉमेडियन ने तंज कसते हुए लिखा कि ‘सही बात कही आपने, मोदीजी ने इतने लोगों को थोड़ी मारा है…वो प्रधानमंत्री है उनकी इज़्ज़त करो सबलोग।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
राजीव निगम के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘पत्रकारो ने ही तो उस तानाशाह को ताकत दी है। अगर ये सही समय पर सवाल करते तो आज ऐसा नहीं होता।’ आदर्श नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मारा तो हिटलर ने भी नहीं था अपने हाथों से
बैसे बहन को मिरची लगना जायज है। उंगली पापा के ऊपर उठ रही है।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘तुमको पाकिस्तान निकलने को कहा था ना गए नहीं, वहा जाके कॉमेडी करो, हैप्पीनेस इंडेक्स में ऊपर लाना हैं उनको, चाहे खाने को आटा ना हो !’ एक यूजर ने लिखा कि ‘नैतिकता की वो लोग बात न करें जिन्होंने एक विवादास्पद वोट से अटल जी की सरकार गिराई थी और वो भी तब सब राजनैतिक समझ रखने वालों को पता था कि लोकप्रियता बिना संदेह बढ़ी है।’