बॉलीवुड की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ जब से रिलीज हुई है तब से ही चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर नेता से लेकर अभिनेता तक बोलते हुए नजर आए है। जहां कुछ लोगों ने इस फिल्म का समर्थन किया, तो कुछ इसके विरोध में बोलते हुए नजर आए है। अब एक बार फिर से विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ चर्चा में आ गई है।
दरअसल गोवा में आयोजित 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में इजराइली फिल्ममेकर नदाव लेपिड ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को वल्गर प्रोपेगेंडा बताया है। लेपिड के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं। अनुपम खेर ने इसे प्री-प्लानिंग जैसा बताया तो अशोक पंडित ने बयान को शर्मनाक कहा। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने नदाव लैपिड का सपोर्ट किया है और उनकी टिप्पणी को सही बताया है।
स्वरा भास्कर ने कही यह बात
स्वरा भास्कर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती रहती हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इजरायल के राजदूत नोर गिलॉन ने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पूरा मेल्टडाउन हो गया है.. बड़े अक्षरों में’
इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘इजराइली राजदूत अनजाने में भारत में बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी का हाल बता रहे हैं।’ यही नहीं अभिनेत्री ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘बात यह है कि अगर आपके पास फिल्म फेस्टिवल्स के लिए जूरी हैं तो आप उन्हें विशेष रूप से फिल्मों को जज करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.. अब जब अपकी फिल्म को जज किया जा रहा है तो आप पागल हो रहे हैं।’
स्वरा भास्कर के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
अभिनेत्री स्वरा भास्कर के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। तरुण नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अभी भी एक असफल एक्ट्रेस की फिल्मों से बेहतर है जो खुद प्रोपेगेंडा करती हैं।’ राजीव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मैडम, अपने करियर की फिक्र करिए। आपकी सभी फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन इतना नहीं होगा।’ रुद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अपने काम पर ध्यान दें, अगर पेमेंट नहीं मिली तो क्या होगा।’