बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) एक के बाद एक फिल्में कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें खबर आ रही है कि वो ऋतिक रोशन की कजिन पश्मिना रोशन को डेट कर रहे हैं। अब कार्तिक के करीबी ने इस खबर को गलत बताते हुए कहा है कि एक्टर के पास रिलेशनशिप के लिए समय नहीं है।
न्यूज 18 के साथ बातचीत में सूत्र ने कहा,”इन लिंकअप स्टोरीज में कुछ सच्चाई नहीं है। कार्तिक एक के बाद एक फिल्म कर रहे हैं। ये साल उनके लिए काफा हेक्टिक रहा है। इस साल की शुरुआत में पहले ‘भूल भुलैया-2’ और फिर ‘फ्रेडी’ के साथ ‘शहजादा’ की शूटिंग और अब ‘सत्य प्रेम की कथा।’ वो अपने गेम के टॉप पर हैं और पूरी तरह से अपने काम पर फोकस्ड हैं। रिलेशनशिप के लिए उनके पास समय नहीं है।” बता दें कि कार्तिक पूर्व में सारा अली खान और अनन्या पांडे को डेट कर चुके हैं।
बता दें कि पश्मिना, राजेश रोशन की बेटी और राकेश रोशन की भतीजी हैं। पश्मिना भी बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है। पश्मिना शाहिद कपूर स्टारर ‘इश्क विश्क’ के सिक्वल में नजर आने वाली हैं।
बता दें कि कार्तिक इस वक्त अपने करियर के टॉप पर हैं। उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘प्यार का पंचनामा’से की थी। इस फिल्म में उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद कमाल की ट्रांसफॉर्मेशन के साथ वो बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आए।
इन दिनों भी कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म ‘फ्रेडी’का पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें कार्तिक एक दम अलग लुक में नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने इस फिल्म के लिए कमाल का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। उन्होंने इस फिल्म के लिए पूरे 14 किलो वजन बढ़ाया है। उन्होंने फिल्म में अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने दो तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट किया है, जिसमें पहले वाले कार्तिक और वजन बढ़ाने के बाद की तस्वीर है।
कैप्शन में कार्तिक ने लिखा,”यह फ्रेडी की ओरिजिनल कहानी है, जिसने मुझे शारीरिक रूप से बहुत तनाव दिया और मैंने कई रातें जागकर गुजारी। बहुत ही कम ऐसा होता है, जब हमारे पास ऐसे अवसर आते हैं, जहां हम अपना पूरी तरह से डिफरेंट साइड दिखा सकते हैं और फ्रेडी एक ऐसा ही किरदार है।”