अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू समेत कई दिग्गजों के घर इनकम टैक्स का छापा, कर चोरी के मामले में जांच
तापसी, अनुराग के अलावा मधु मनटेना के घर पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है। मधु मनटेना की टैंलेट मैनेजमेंट कंपनी 'क्वान' के दफ्तर पर भी इनकम टैक्स ऑपिसर छापा मारने पहुंचे।

तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और विकास बहल के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है। बुधवार को Income Tax Department की सर्च टीम अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू और विकास बहल के घर पहुंचीं। कश्यप प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स की टैक्स चोरी के सिलसिले में आयकर विभाग छापे मारी के लिए यहां पहुंचा। तापसी, अनुराग के अलावा मधु मनटेना के घर पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है। मधु मनटेना की टैंलेट मैनेजमेंट कंपनी ‘क्वान’ के दफ्तर पर भी इनकम टैक्स ऑफिसर छापा मारने पहुंचे।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सोर्स का कहना है कि फैंटम फिल्म्स से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है। टैक्स चोरी मामले में छापेमारी की जा रही है। इस मामले में कुछ और लोग हैं जिन्हें खोजा जा रहा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने अब तक 20-22 जगहों पर मामले को लेकर छापेमारी की है। मुंबई और पुणे के कई इलाकों में इस मामले को लेकर रेड की गई।
बताते चलें, अनुराग कश्यप ने विक्रमादित्य, विकास बहल, मधु मनटेना के साथ मिल कर एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था। फैंटम नाम के इस प्रोडक्शन हाउस को साल 2011 में बनाया गया था। वहीं साल 2018 में इसे बंद कर दिया गया।
तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने साथ में फिल्म मनमर्जियां में काम किया था। अब तापसी अनुराग की ‘दोबारा’ में भी नजर आएंगी। बालाजी टेलीफिल्म्स के नए डिवीजन कल्ट मूवीज से दोबारा का टीजर जारी किया गया था। तापसी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अनुराग कश्यप फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। इस थ्रिलर फिल्म टीजर में तापसी के अलावा अनुराग भी नजर आ रहे हैं।
अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अकसर वह ताजा मामलों और पॉलिटिकल मुद्दों पर भी अपनी राय रखते रहते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। वहीं तापसी पन्नू भी अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
कई बार तो ताजा मामलों पर अपनी राय रखने को लेकर वह ट्रोल भी होती हैं। वहीं वह अनुराग के पोस्ट को भी सपोर्ट करती नजर आती हैं। इतना ही नहीं कंगना रनौत की राय पर भी अकसर तापसी बयानबाजी करती रहती हैं।