लाइव डिबेट में बोले संबित पात्रा- राहुल गांधी फटाफट विदेश चले जाते हैं, कभी उन्हें झटपट बात करते हुए देखा है? मिला ऐसा जवाब
गौरव वल्लभ बोले,'आप भूमि के उचित मुआवजे को खत्म करने के लिए अध्यादेश लाए ताकि किसानों की जमीन को अपने पूंजीपति दोस्तों के हवाले कर दिया जाए।'

देश के किसान 25 नवंबर से नए कृषि बिलों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार और किसान संगठनों के बीच में कई दौर की बातचीत के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकल पाया। सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर रोक लगा दी है वहीं आज किसान संगठनों ने सिंघु बॉर्डर पर कृषि बिल की कॉपी जलाकर लोहड़ी मनाई। किसान आंदोलन को लेकर टीवी डिबेट्स में भी जबरदस्त बहस हो रही है।
आज तक के डिबेट शो ‘दंगल’ में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ में जबरदस्त बहस हो गई। डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ बोले,’सरकार क्यों फटाफट किसानों से बात नहीं कर लेती ?’ गौरव वल्लभ को जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा बोले,’इन्होंने कहा हम फटाफट बात क्यों नहीं कर लेते जाकर, देखिए रोहित जी मैं सम्मान और गंभीरता के साथ कहता हूं अगर कांग्रेस ने फटाफट भी बात नहीं करके 70 साल में बात कर ली होती तो आज ये डिस्कशन और डिबेट ही नहीं हो रहा होता।’
संबित पात्रा आगे बोले,’राहुल गांधी फटाफट विदेश चले जाते हैं आपने कभी उन्हें झटापट बात करते हुए देखा है, कभी नहीं देखा होगा। ये फटाफट बात करने की बात कहते हैं, जब भी हम बात करने की बात कहते थे एक ही मुद्दा सामने आता था पहले कानून हटाओ फिर जाकर हम कोई इंच आगे बढ़ेंगे।’ डिबेट में गौरव वल्लभ बोले,’एमएसपी की लीगल गारंटी देने से क्या हर्ज है। आपने एक नहीं किसानों पर 7 वार किए हैं।’ गौरव वल्लभ आगे बोले,’आप भूमि के उचित मुआवजे को खत्म करने के लिए अध्यादेश लाए ताकि किसानों की जमीन को अपने पूंजीपति दोस्तों के हवाले कर दिया जाए।’
संबित पात्रा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले,’हम देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं लेकिन देश तो इनके साथ कदमताल करने के लिए तैयार ही नहीं है। 2016 में राहुल गांधी ने कहा था,’जलीकट्टू, जलीकट्टू जो तमिलनाडु में होता है वो एक बार बारबेरिक एक्ट है। हम इससे घृणा करते हैं और इसको हम हटा देंगे, अगर हमारी सरकार आती है तो। आज अभी पेपर में छपा है कि राहुल गांधी तमिलनाडु में जलीकट्टू देखने जा रहे हैं, बताइए इस व्यक्ति के ट्वीट पर विश्वास करना चाहिए।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।