Actor Imran Khan Birthday: बॉलीवुड एक्टर और आमिर खान (Aamir Khan) के भांजे इमरान खान 13 जनवरी को 40 साल के हो गए हैं। इमरान खान ने साल 2015 में फिल्म कट्टी बट्टी में देखा गया था, इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली। हालांकि साल 2018 में इमरान खान ने शॉर्ट फिल्म ‘Mission Mars: Keep Walking India’ के साथ बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। इसके बाद वह फिल्म इंडस्ट्री की चमक से दूर हो गए। उन्हें हाल ही में आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan) की सगाई पर देखा गया था।
इमरान खान ने साल 2008 में फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ में डेब्यू किया था। वैसे तो इमरान खान ने बचपन में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने साल 1988 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू कर दिया था। एक्टर ने आमिर खान के साथ ‘कयामत से कयामत’ में स्क्रीन शेयर की थी। इसके बाद 1992 में ‘जो जीता वहीं सिकंदर’ में काम किया। लेकिन कई साल पहले उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली।
इमरान खान ने ‘जाने तू या जाने ना’ के बाद ‘आई हेट लव स्टोरी’, 2010 में आई ‘डेल्ही बेली’, 2011 में आई ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन इसके बाद उनकी एक के बाद एक फिल्म फ्लॉप होती गई और उन्होंने आखिरी बार फिल्म कट्टी बट्टी में काम किया। खबर आई थी कि शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ ऑफर हुई थी लेकिन इमरान ने वो फिल्म करने से मना कर दिया।
सूत्रों के अनुसार 20 सितंबर को निर्देशक के रूप में इमरान की पहली शॉर्ट फिल्म ‘मिशन मार्स: कीप वॉकिंग इंडिया’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इसका निर्माण करन जौहर ने किया है। फिल्म में प्रकाश बेलवाडी, अभिषेक साहा और सोनाली सचदेव ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
बाद उनकी आखिरी पांच फिल्में इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुईं कि एक्टिंग करिअर पटरी से उतर गया। निर्माता-निर्देशकों ने उनसे किनारा कर लिया। खुद इमरान की मन:स्थिति यह हुई कि उन्होंने एक्टिंग छोड़कर निर्देशन में उतरने का मन बना लिया।
पर्सनल लाइफ में अकेले हैं इमरान खान
आपको बता दें कि इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक हाल ही में एक दूसरे से अलग हो गए हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर लंबे समय से खबर थी कि दोनों अलग हो गए हैं। लेकिन एक्टर ने इसे अफवाह बताया था। अब जब दोनों ने तलाक ले लिया है तो ये बात खुलकर सामने आ रही है कि इमरान दो साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे।