Bigg boss 12: जोड़ी में किसके साथ शो का हिस्सा बनना चाहेंगे? सलमान खान ने दिया ये जवाब
Bigg Boss 12 Start Date and Time, Contestants List: बिग बॉस सीजन 12 आज यानी रविवार को रात 9 बजे से कलर्स चैनल पर ऑनएयर कर दिया जाएगा। शो हर सोमवार से रविवार इसी समय पर प्रसारित होगा।

Bigg Boss 12 Start Date and Time, Contestants List 2018: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 12‘ का आज से शुरू होने जा रहा है। ऑनएयर होने से पहले ही शो में शामिल होने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम और बिग बॉस हाउस की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। जोड़ियों में कंटेस्टेंट्स के शामिल होने की थीम को लेकर दर्शक खासा उत्साहित हैं। कलर्स ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शो के लॉन्जिंग एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सलमान खान के अलावा बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट मनवीर गुर्जर और शिल्पा शिंदे भी नजर आ रही हैं। सलमान खान को जोड़ी में घर के अंदर जाने का मौका मिलता तो वे बिग बॉस के हाउस में किसके साथ एंट्री लेते? वीडियो में सलमान खान ने इस सवाल का जवाब भी दिया है।
वीडियो के संग चैनल ने कैप्शन लिखा- ‘अगर सलमान खान को मौका मिलता विचित्र जोड़ी बनकर जाने का तो किसे ले जाते बिग बॉस 12 हाउस में?’ वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान खान कहते हैं कि वक्त आया अब इनसे मिलाने का जो एक है वकील और दूसरा पुलिस वाला। इसके बाद दबंग खान को कटघरे में खड़ा कर सवाल किया जाता है कि आप किसके साथ जोड़ी में बिग बॉस हाउस में एंट्री लेते? सवाल का जवाब देते हुए सलमान कहते हैं, ”अभी तो यहां पर एक ही को लेकर जाना चाहूंगा वो है मनवीर। क्योंकि यह पिछला सीजन जीत चुका है।”
Agar @BeingSalmanKhan ko mauka milta Vichitra Jodi bankar jaane ka, toh kise le jaate #BB12 house mein? Tune-in tonight at 9 PM to find out! #BiggBoss12 pic.twitter.com/JVkttGf8R9
— COLORS (@ColorsTV) September 16, 2018
सलमान की बात खत्म होने के बाद शिल्पा शिंदे कहती हैं, ”यदि आपको बॉलीवुड से किसी को लेकर जाना हो तो आप किसे लेकर जाएंगे?” जिस पर सलमान हंसते हुए कहते हैं रैगिंग। दबंग खान ने आगे कहा, ”एक तो आप बोलेगे कि संजय दत्त मेरे साथ नहीं जा सकते और कैटरीना तो वैसे भी नहीं जाएंगी। फिर ऐसा करो कि टीआरपी बढ़ाओ फिर शाहरुख।” बिग बॉस सीजन 12 आज यानी रविवार को रात 9 बजे से कलर्स चैनल पर ऑनएयर कर दिया जाएगा। शो हर सोमवार से रविवार इसी समय पर प्रसारित होगा।
Bigg boss 12: इस थीम में सजा नजर आएगा बिग बॉस का घर, देखिए ये शानदार तस्वीरें