रूमानी फिल्म में काम करना चाहता हूं: अजय देवगन
खुद पर ‘एक्शन हीरो’ की छाप लग जाने से इंकार करते हुए बॉलीवुड सितारे अजय देवगन ने कहा कि वह रूमानी फिल्मों में अभिनय करने में भी खुद को सहज महसूस करते हैं। अपनी आगामी फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ के प्रचार के लिये यहां आये देवगन ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं बतौर अभिनेता मारधाड़ वाली फिल्मों […]
खुद पर ‘एक्शन हीरो’ की छाप लग जाने से इंकार करते हुए बॉलीवुड सितारे अजय देवगन ने कहा कि वह रूमानी फिल्मों में अभिनय करने में भी खुद को सहज महसूस करते हैं।
अपनी आगामी फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ के प्रचार के लिये यहां आये देवगन ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं बतौर अभिनेता मारधाड़ वाली फिल्मों के साथ रूमानी फिल्मों में भी खुद को सहज महसूस करता हूं।’
‘सिंघम’ सीरीज की मशहूर फिल्मों के हीरो से जब पूछा गया कि क्या मारधाड़ वाली फिल्मों में लगातार दिखायी देने से उन पर ‘एक्शन हीरो’ की छाप लग गयी है, तो उन्होंने छूटते ही कहा, ‘मैं ऐसा नहीं मानता। मैंने अपने करियर में अलग-अलग किस्म की फिल्मों में अभिनय किया है। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे हर विधा की फिल्म में काम करने का मौका मिला।’
45 वर्षीय अभिनेता ने इस सिलसिले में याद दिलाया कि ‘हम दिल दे चुके सनम’ (19990 और ‘गंगाजल’ (2003) खालिस एक्शन फिल्में नहीं थीं।
देवगन ने एक सवाल पर कहा, ‘फिलहाल मेरे सामने किसी रूमानी फिल्म की कोई अच्छी पटकथा नहीं आयी है। अगर मुझे किसी रूमानी फिल्म की अच्छी पटकथा सुनने को मिलेगी, तो मैं उस फिल्म में जरूर काम करना चाहूंगा।’