हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। अनुराग कश्यप को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। उन्होंने अब तक बनाई गई अपनी फिल्मों से भारतीय सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, लेकिन अब हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने फिल्ममेकर पर गाना चोरी करने का इल्जाम लगाया है। साथ ही केस करने की धमकी भी दी है।
हुमा कुरैशी ने फिल्ममेकर पर लगाया चोरी का आरोप
दरअसल एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनुराग की अपकमिंग फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहबब्त’ (Almost Pyaar With DJ Mohabbat) का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। इस स्टोरी को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि ‘मैं अमित त्रिवेदी और अनुराग कश्यप पर मेरा गाना चुराने का मुकदमा कर रही हूं।’
अनुराग कश्यप ने हुमा को दिया जवाब
हुमा कुरैशी के आरोप के बाद फिल्ममेकर ने हुमा की इंस्टा स्टोरी को री- शेयर करते हुए लिखा कि ‘हाहाहा और इसे कभी रिलीज नहीं करना।’ उन्होंने अपने पोस्ट में कुछ हार्ट इमोजी भी जोड़े हैं।
बता दें कि हुमा कुरैशी सिर्फ अनुराग कश्यप से मजाक कर रही थी जिसका जवाब अनुराग ने मजाकिया ढंग से दिया है। गौरतलब है कि बता दें कि अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहबब्त’में अलाया एफ और करण मेहता हैं। इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है। यह फिल्म आज के दौर के युवाओं की कहानी है।
हुमा ने इस फिल्म से किया था डेब्यू
बता दें कि हुमा कुरैशी ने अपने करियर की शुरूआत साल 2012 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से की थी। इस फिल्म में हुमा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट नजर आई थीं। अनुराग और हुमा में काफी अच्छी बॉन्डिंग है। वहीं हुमा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ में नजर आई थीं। इससे पहले अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में नजर आई थीं।