9 साल की उम्र में श्रीदेवी और रजनीकांत संग पहली बार स्क्रीन पर आए थे ऋतिक रोशन, खंबे के पीछे खड़े होकर बेटे की एक्टिंग देखते थे राकेश रोशन
ऋतिक के पिता ने बचपन में ही उनका हुनर भांप लिया था। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब राकेश रोशन चाहते थे कि ऋतिक एक्टिंग के बारे में सोचना छोड़ दें..

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से की थी। पापा राकेश रोशन ने ऋतिक को धमाकेदार फिल्म के साथ लॉन्च किया था। इस फिल्म से ऋतिक रातों रात सुपरस्टार बन गए थे। ऋतिक के पिता ने बचपन में ही उनका हुनर भांप लिया था। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब राकेश रोशन चाहते थे कि ऋतिक एक्टिंग के बारे में सोचना छोड़ दें और सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें। ऋतिक के पिता चाहते थे कि वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें और इन सब चीजों के बारे में न सोचें।
लेकिन राकेश रोशन तब तक नहीं जानते थे कि उनके बेटे में एक्टिंग का टैलेंट कूट-कूट कर भरा है। 9 साल की उम्र में ऋतिक ने सबसे पहले स्क्रीन पर काम किया था। ऋतिक ने छोटी उम्र में ही श्रीदेवी और रजनीकांत के साथ अपनी जिंदगी का पहला शॉट दिया था। तब उनके पिता को इस बात का भरोसा नहीं था कि ऋतिक ये कर पाएंगे या नहीं। लेकिन जब राकेश ने छोटे से बेटे को बड़े स्टार्स के साथ एक्ट करते देखा तो वह समझ गए कि ऋतिक का भविष्य उज्वल है।
राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया- ‘ऋतिक उस वक्त सिर्फ 9 साल के थे जब उन्होंने मेरे ससुर की फिल्म ‘भगवान दादा’ में काम किया था। उस वक्त उन्होंने कहा कि डुग्गू को रोल में लेते हैं। तो मैंने डुग्गू के लिए मना कर दिया। मैं इसके खिलाफ था। मैंने कहा कि डैडी, डुग्गू एक्ट नहीं कर पाएगा। मैंने उनकी बात का विरोध भी किया। मैं चाहता था कि ऋतिक सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करे। हम उस वक्त तक नहीं जानते थे कि ऋतिक के अंदर एक ब्रिलियंट एक्टर छुपा हुआ है। और पता भी न चलता अगर मेरे फादर इन लॉ उससे एक्टिंग न कराते तो।’
View this post on Instagram
राकेश रोशन ने आगे बताया कि ‘जब ऋतिक का पहला फिल्मी शॉट बन रहा था, उस वक्त वह बहुत ज्यादा नर्वस थे। उन्होंने बताया कि श्रीदेवी और रजनीकांत के साथ उस फिल्म में एक रोल के लिए मैं भी था। फिल्म के शॉट के लिए पहले दिन मैं भी वहीं था। ऋतिक का ही पहला शॉट था जो कि श्रीदेवी के साथ था। मैं घबराया हुआ भी था और तो और मैं खंबे के पीछे जा छुपा था और वहां से ऋतिक को देख रहा था। मैं उस वक्त उसे बड़े ध्यान से देख रहा था, किसी से बात नहीं कर रहा था। मुझे उस वक्त तक लग रहा था कि वो इंट्रस्टेड नहीं है।’
वे आगे कहते हैं, ‘लेकिन जैसे ही कैमरा ऑन हुआ उसका अलग ही रूप देखने को मिला। उसने पहला ही शॉट परफेक्टली दिया। बिल्कुल श्रीदेवी की तरह उसने भी अपना शॉट परफेक्ट दे डाला। उस एक पल में मुझे विश्वास हो गया कि ऋतिक एक्टर ही बनेगा। वह नेचुरल बॉर्न डांसर भी है। इससे पहले लग रहा था कि वह एक्टिंग के चक्कर में पढ़ाई से भटक जाएगा। लेकिन उसने जब फिल्म में डेथ सीन को परफेक्टली किया तो मेरा भ्रम टूट गया। 9 साल के बच्चे को पता नहीं होता कि डेथ क्या होती है फिर भी ऋतिक ने अच्छे से उस सीन को किया।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।