100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल
ऋतिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म काबिल ने 4 फरवरी को 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है। ऋतिक की इस फिल्म ने दूसरे शुक्रवार एक अच्छी प्रोग्रेस दिखाई है।

ऋतिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म काबिल ने 4 फरवरी को 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है। ऋतिक की इस फिल्म ने दूसरे शुक्रवार एक अच्छी प्रोग्रेस दिखाई है। फिल्म ने 3 फरवरी यानी शुक्रवार को 6.40 करोड़ रुपए कमाए थे। अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का आंकड़ा 97.03 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। शनिवार को हुई कमाई के साथ यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी।
शाहरुख खान की रईस के मुकाबले काबिल महज 40 प्रतिशत स्क्रीन्स पर रिलीज हुई काबिल वक्त से साथ शाहरुख खान की फिल्म रईस की बराबरी करती नजर आ रही है। गौरतलब है कि शाहरुख खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान स्टारर फिल्म रईस और ऋतिक-यामी स्टारर फिल्म काबिल बॉक्स ऑफिस पर एक ही साथ 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। हालांकि काबिल के प्रोड्यूसर राकेश रोशन रिलीज के बाद इस बात पर आपत्ति जताते नजर आए कि उनकी फिल्म के साथ इंसाफ नहीं किया गया है और रईस की तुलना में काबिल को कम स्क्रीन्स दी गई हैं। काबिल के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सोमवार को महज 06.04 करोड़ रुपए कमाए, लेकिन फिर वक्त के साथ कमाई का आंकड़ा ऊपर आने लगा। उधर रईस के मामले में अब तक का कुल कलेक्शन 93.24 करोड़ हो चुका है और बहुत जल्द यह 100 करोड़ का कांटा छू लेगी।
काबिल एक अंधे कपल की कहानी है। एक कपल जो शांति से अपनी जिंदगी जीना चाहता है लेकिन कुछ अराजक तत्व उसके साथ नाइंसाफी करते हैं। रोहन का किरदार निभा रहे ऋतिक अपनी प्रेमिका यानि एक्ट्रेस यामी गौतम की हत्या का बदला लेता है। किस तरह से वह खुद को इस मिशन के लिए तैयार करते है और अपने दुश्मनों से यामी की मौत का बदला लेते हैं यही फिल्म की कहानी है। काबिल फिल्म में ऋतिक रोशन ने हीरो वाले सभी काम करते हुए किरदार पर अपनी पकड़ बनाए रखी है।
फिल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने जिस तरह ये सीन डायरेक्ट किए हैं। देखने से बिल्कुल भी अविश्वसनीय नहीं लगते। मतलब कि जब आप इन्हें पर्दे पर देखेंगे आपको कुछ भी नकली नहीं लगेगा। फिल्म में ऋतिक यानि रोहन एक डबिंग आर्टिस्ट हैं। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 9.77 करोड़ की कमाई की। ऋतिक और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म ने बुधवार को अपने ओपनिंग डे पर 10.43 करोड़ कमाए।




यह पहला मौका है जब यामी ऋतिक रोशन के साथ काम कर रही हैं।
