scorecardresearch

‘मैं कोई संत नहीं हूं’; उमराह पर फोटोशूट के लिए ट्रोल करने वालों को हिना खान ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Hina Khan: हिना खान हाल ही में सऊदी अरब में उमरा करने गई हैं। जहां से उन्होंने कई पोस्ट किए। जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई। अब एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Hina Khan, Hina Khan in Madinah, Hina Khan Umrah
हिना खान (फोटो-इंस्टाग्राम realhinakhan )

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस रमजान के पाक महीने में उमराह करने के लिए सउदी अरब के मक्का मदीना गई हुईं हैं। हाल ही में रमजान से पहले उन्होंने अपना पहला उमराह किया।

वहीं शनिवार को हिना ने 1.5 दिन में 3 उमराह यात्रा पूरी करने के बाद सोशल मीडिया कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो पर्पल बुर्के में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को उनके इस पोस्ट के बाद से लगातार ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच हिना ने उमराह की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करते हुए ट्रोल्स पर अपना जबरदस्त रिएक्शन दिया है।

क्यों ट्रोल हुई हिना खान

उमराह करने के लिए अभिनेत्री हिना खान अपने परिवार के साथ सऊदी अरब गई थीं। वह लगातार अपनी आउटिंग की तस्वीरें और रील इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने एक मस्जिद के आस-पास से कुछ तस्वीरें शेयर की।

जिसमें वह अलग-अलग तरीके पोज देती नजर आईं। इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए हिना खान ने लिखा, ‘इबादत का रुख मक्का है, मोहब्बत का रुख मदीना है’। हांलांकि सोशल मीडिया पर लोगों को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। ट्रोलिंग ने हिना इस हद तक परेशान हो गई कि उन्होंने स्ट के कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया।

हिना ने 1.5 दिन में पूरे किए 3 उमराह

हिना खान ने हाल ही अपने इस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मैं विश्वास नहीं कर पा रही कि मैंने उमराह किया। आप लोगों को बता दूं कि जब मैंने घर छोड़ा था मैंने डेढ़ दिन में तीन उमराह करने का फैसला किया था, जो प्रैक्टिकली और फिजिकली हो पाना संभव नहीं था। मैंने गलत अनुमान लगाया था। मुझे ये भी एहसास नहीं हुआ कि मुझे रमजान के पवित्र महीने में उमराह करने के लिए पहले मदीना जाना चाहिए था और फिर मक्का। मैं पहले मक्का गई और फिर मदीना। कहीं न कहीं मैं संतुष्ट नहीं थी और थोड़ा उदास भी थी कि मेरा एक उमराह रह गया। मैं वास्तव में रमजान के पवित्र महीने में उमराह करना चाहती थी। खासकर जब आप मक्का शरीफ के इतने करीब हों। मैंने फैसला लिया है कि यही उपर वाले की इच्छा है और मैं इसे अगली बार जरूर पूरा करूंगी।’

ट्रोल्स को एक्ट्रेस ने दिया जवाब

वहीं एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि ‘जो लोग मुझे जज कर रहे हैं, मैं उन्हें बस इतना ही कह सकती हूं कि मैं कोई संत नहीं हूं। लेकिन मैं वास्तव में इरादों, दया और अच्छा कर्मों में विश्वास करती हूं बाकी आप सब को ऊपर जाकर अपने कर्म का खुद जवाब देना है। प्यार फैलना। तीसरा उमराह मुकम्मल। हिना खान ने इससे पहले अपने उमराह की कई तस्वीरों इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।’

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-03-2023 at 12:21 IST
अपडेट