Hina Khan: मशहूर एक्ट्रेस हिना खान रमजान के पावन महीने में उमराह के लिए मक्का रवाना हो गई हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ये खबर शेयर की है। हिना खान ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वो सफेद सूट में नजर आ रही हैं। उनके सिर पर हिजाब है। उन्होंने लिखा है, ‘अपने पहले उमराह का इंतजार कर रही हूं।’
फिर खान ने मक्का शरीफ जाते हुए तस्वीर शेयर की है जिसमें वो काले रंग की कार में जेद्दा से मक्का जा रही हैं। हिना एक लग्जरी होटल में रुकी हुई हैं, एक्ट्रेस ने होटल से भी तस्वीर शेयर की है। हिना खान के साथ उनकी मां और भाई भी गए हैं।
हिना खान ने हाल ही में शोबिज इंडस्ट्री में 14 साल पूरे किए हैं। हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपनी शुरुआत की थी, और 8 सालों तक अक्षरा की भूमिका निभाई। हिना खान ने टीवी और वेब सीरीज में कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। हिना खान कान्स फिल्म फेस्टिवल में रैंप वॉक भी कर चुकी हैं।
आपको बता दें रमजान का महीना 23 मार्च से शुरू हो रहा है। हिना खान समेत कई सेलेब्स रमजान की तैयारी कर रहे हैं।
पिछले कुछ समय से कई सितारे उमराह करने जा रहे हैं। हिना खान से पहले जन्नत जुबैर, फैसल शेख, दीपिका कक्कड़, सबा इब्राहिम, गौहर खान और सना खान भी मक्का जा चुकी हैं।