हिना खान इस वक्त मदीना गई हुई हैं, जबां से वह कई तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। हिना रमजान शुरू होने से पहले अपना पहला उमराह करने के लिए चली गई थीं। उमराह करते वक्त अपना अनुभव साझा करने के लिए वह लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट दे रही हैं। हिजाब के साथ वह वीडियो और तस्वीरें साझा कर रही हैं, जिसके लिए अब लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट पर तमाम कमेंट्स आ रहे हैं, जिसमें लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने अपने कमेंट्स बंद कर दिए हैं।
हिजाब पहनकर ऐसे पवित्र स्थान पर वीडियो बनाना और फोटो खिंचवाना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। लोग उन्हें कह रहे हैं कि फोटोशूट करने से ज्यादा ध्यान उन्हें इबादत करने पर देना चाहिए। यूजर्स का कहना है कि याद रखें आप वहां उमराह करने गई हैं, वीडियो बनाने नहीं।
एक यूजर ने लिखा,”शर्मा आनी चाहिए हिना तुम्हें, सेलिब्रिटी होकर आपकी थोड़ी जिम्मेदारी दिखानी चाहिए।” वहीं कुछ ने लिखा कि कम से कम इस जगह की तो इज्जत करें।
एक यूजर ने लिखा, “मालदीव, बाली, लंदन, एनवाईसी, स्विट्जरलैंड आदि सब अब पुराने हो गए हैं। लोग अब फोटोशूट के लिए मक्का, मदीना, वैष्णोदेवी, स्वर्ण मंदिर आदि जैसे तीर्थ स्थलों पर जाते हैं!”
हिना ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में फैन्स को यह भी बताया कि उनकी मां के पैरों का दर्द इतना बढ़ गया है कि अब वह व्हीलचेयर पर बैठकर घूम रही हैं।उसने अपने अनुयायियों से उसकी माँ के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया। इसके अलावा,हिना ने इफतारी के खाने का भी एक वीडियो शेयर किया है।
आपको बता दें कि हिना खान अपने फैशन को लेकर तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने बिग बॉस में अपने ड्रेसिंग सेंस से सबको हैरान किया था। इससे पहले वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा की छवि के साथ जीवन जी रही थीं। लेकिन बिग बॉस में उनके फैशन के लोग दीवाने हो गए थे। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने नए-नए वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं।