Hichki Trailer: 4 साल बाद रानी मुखर्जी की पर्दे पर वापसी, भावुक कर देगा फिल्म का ट्रेलर
Hichki Movie Trailer: रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में रानी एक खास किरदार निभा रही हैं।

रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘हिचकी’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। इस फिल्म में रानी एक ऐसी महिला बनी हैं जिसे टॉरेट सिंड्रोम है। इस में व्यक्ति को समय समय पर हिचकी आती है। रानी ट्रेलर में कई बार हिचकी लेती नजर आती है। ऐसा कई बार होता है जब हिचकी के कारण वह अपनी बात पूरी नहीं कर पाती। फिल्म में रानी एक ऐसी महिला बनी हैं जो टीचर बनना चाहती हैं। इसके लिए वह कई इंटरव्यू भी देती हैं।
लेकिन उनकी हिचकी उनकी जॉब के आड़े आती है। लेकिन वह कोशिश करते करते हारती नहीं। इसके बाद एक स्कूल उन्हें टीचर बनने का मौका देता है। जहां उनकी कुछ शैतान बच्चों से मुलाकात होती है। इस दौरान बच्चे उन्हें बहुत परेशान करते हैं। यहां तक की उन्हें ये भी सुनना पड़ता है, ‘बोल तो ठीक से पाती नहीं हो हर 2 मिनट में हिचकी लेती हो।’ लेकिन रानी बनी नैना माथुर का विश्वास है कि एक दिन ये बच्चे सुधर जाएंगे और भविष्य में कुछ कर दिखाएंगे। हालांकि इस बीच नैना अपनी कमजोरी के कारण टूटती भी है। लेकिन उसकी हिम्मत हमेशा उसके साथ रहती है।
बता दें, रानी करीब चार साल के बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं। रानी की आखिरी फिल्म ‘मर्दानी’ थी। इसके बाद अब रानी फिल्म ‘हिचकी’ से कमबैक कर रही हैं।
रानी मुखर्जी की ये फिल्म अगले साल 23 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और प्रोड्यूज मनीष शर्मा ने किया है। संगीत जसलीन रॉयल का है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।