‘सुण मेरी बात, यो पतला दुपट्टा ओढ़ना छोड़दे’, Sapna Choudhary को स्टेज पर बोल पड़ा शख्स, फिर डांसिंग क्वीन ने दिया करारा जवाब!
Haryanvi Gana: वीडियो में सपना चौधरी के साथ एक शख्स है जो कि उनके साथ परफॉर्मेंस करता दिखाई देता है। परफॉर्मेंस की शुरुआत में ही वह सपना चौधरी से कहता है..

Sapna Choudhary, Ragini: सपना चौधरी अपने फैंस के बीच हरियाणवी डांस और रागिनी गाने के लिए खूब मशहूर हैं। सपना चौधरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह लाइव परफॉर्मेंस दे रही हैं। वीडियो में सपना चौधरी के साथ एक शख्स है जो कि उनके साथ परफॉर्मेंस करता दिखाई देता है। परफॉर्मेंस की शुरुआत में ही वह सपना चौधरी से कहता है कि ‘सुण मेरी बात यो पतला दुपट्टा छोड़दे’।
वहीं सपना चौधरी भी हाजिरजवाबी के साथ कहती हैं- ‘क्यों तेरा क्या दर्द है?’ सपना चौधरी के इस वीडियो में वह रागिनी भी गाती नजर आती हैं। इस वीडियो को इंटरनेट पर अब तक 29,732,462 बार देखा जा चुका है। सपना चौधरी लाल सलवार औऱ नीले सूट में नीला दुपट्टा सिर पर लिए बेहद सुंदर लग रही हैं। सपना के फैंस उनके इसी अंदाज और तेवर को पसंद करते हैं जैसे वीडियो में वह करारे जवाब उस व्यक्ति को देती हैं, उनके फैंस को बहुत भा रहा है।
इस गाने को रागिनी में पेश किया गया है- पतला दुपट्टा तेरा मुंह दिखे..। वीडियो में सपना चौधरी के साथ पेप्सी शर्मा नजर आ रहे हैं। वीडियो में सपना चौधरी जब गा रही हैं और पेप्सी शर्मा भी एक्ट कर रहे हैं तब एक बॉडीगार्ड स्टेज पर आकर उन्हें रोकता है। यह कई बार होता है जब बॉडीगार्ड पेप्सी शर्मा को सपना के करीब जाने से रोकता है। ऐसे में फैंस के कमेंट इस वीडियो में देखने को मिले। एक यूजर ने कहा- ‘एक अच्छे कलाकार की कलाकारी एक चमचा रोक रहा है। वैसे सपना पर लड़का भारी पड़ रहा है। सिर्फ कला पे ध्यान है, छोरे की नीयत गलत नहीं हैं।’
एक यूजर ने पेप्सी शर्मा के सपोर्ट में कहा- ‘जब भी गांव देहात में ऐसे शो होते हैं, तो स्टेज पर दर्शकों को हंसाने के लिए कलाकार ऐसा करते हैं। उसकी नीयत साफ है लेकिन आयोजकों द्वारा उस छोटे कलाकार से माइक छीनना बोलने से रोकना उसका अपमान है वह अभद्र भाषा नहीं बोल रहा।’ तो किसी ने कहा- जो पोप्सी को रोक रहा है, वो प्रोटोकोल तोड़ रहा है कलाकार की बेज़ती कर रहा है। एक यूजर ने कहा- ‘अगर इसे रागनी कहते हैं तो i like it’। एक यूजर कहता- ‘सपना से अच्छा तो परफॉर्मेंस पेप्सी ने किया।’