कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा आज 41 साल के हो गए हैं। कपिल का जन्म आज ही के दिन 1981 में अमृतसर में हुआ था। कपिल के पिता पुलिस में हेड कांस्टेबल थे तथा मां एक साधारण हाउस वाइफ है। पिता की कम उम्र में निधन बाद कपिल के बड़े भाई को पिता की नौकरी मिली गई थी। कपिल ने PCO में नौकरी की तथा ग्रेजुएशन के पश्चात् मुंबई आ गए।
कपिल ने पंजाबी चैनल एमएच वन के कॉमेडी शो ‘हंसदे हंसांदे रओ’ से डेब्यू किया था। इसके बाद कॉमेडियन को साल 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में बतौर कंटेस्टेंट बन कर आने का मौका मिला जिसमें वो विजेता भी बने। इसके बाद कपिल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 2013 में फोर्ब्स मैगजीन ने कपिल शर्मा को टॉप-100 हस्तियों की लिस्ट में शामिल किया था। हाल ही में कपिल को ‘ज्विगाटो’ में देखा गया था। इसे दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया। कपिल का कॉमिक टाइमिंग बेहद शानदार है। कपिल शर्मा की लोकप्रियता आज भले ही बुलंदियों पर है, लेकिन एक समय उन्होंने काफी स्ट्रगल भी किया है।
आज उनके पास दौलत शोहरत सब कुछ है। कपिल जब अमृतसर से मुंबई आए थे तो उनके पास रहने की जगह नहीं थी। कपिल को कभी नहीं पता था कि वो कॉमेडी के जरिए लाखों लोगों के दिलों में बस जाएंगे। लेकिन कपिल शर्मा के नाम कई विवादों से भी जुड़ा रहा है। एक्टर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके एक ऐसे ही विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं। जब अभिनेता ने पीएम से अच्छे दिन के सबूत मांगे थे। जिसके बाद कपिल को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था।
कपिल शर्मा ने पीएम मोदी से मांगे थे अच्छे दिन के सबूत
कपिल शर्मा ने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि ‘मैं पिछले 5 साल से 15 करोड़ रुपये का टैक्स चुका रहा हूं और फिर भी मुझे अपना ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी कार्यालय को 5 लाख की रिश्वत देनी पड़ी। क्या ये हैं आपके अच्छे दिन?’ इसके बाद विवादों से बचने के लिए वह मालदीव चले गए थे लेकिन लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था।
यही नहीं जब अक्षय कुमार ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचे थे। इस दौरान भी कपिल ने अक्षय द्वारा लिए गए पीएम मोदी के इंटरव्यू का मजाक उड़ाया था। दरअसल अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा और उनकी टीम से पीएम मोदी पर किए गए मजाक को न प्रसारित करने की रिक्वेस्ट की थी। मगर यह ऑन एयर हो गया। तत्पश्चात, कपिल ने ट्वीट कर माफी मांगी थी।