Happy Birthday Hema Malini, Best wishes, Quotes, Images: हेमा जी के फिल्मी डायलॉग्स आज भी असल जिंदगी के करीब हैं, हैप्पी बर्थ डे हेमा मालिनी
Happy Birthday Hema Malini, Best wishes, Quotes, Filmi Dialogues, Images, SMS, Greetings: 2003 में वह राज्यसभा पहुंचीं, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने उनको बतौर सांसद नामित किया था। इसके बाद 2014 लोकसभा चुनाव में मथुरा से बीजेपी की सीट पर चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत दर्ज की।

Happy Birthday Hema Malini, Best wishes, Quotes, Images: बॉलीवुड एक्ट्रेस और कृष्ण की नगरी मथुरा की सांसद हेमा मालिनी आज 71 साल की हो गई हैं। उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं। हेमा जी अपने दौर की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो न सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए हिंदुस्तानियों के दिल में हैं बल्कि अपनी एक्टिंग की वजह से भी हमेशा याद की जाएंगी। उनके तमाम फिल्मी डायलॉग्स आज भी लोग आम बोलचाल से लेकर आज की फिल्मों में भी इस्तेमाल कर लिए जाते हैं। हेमा जी के फैंस आज भी उनसे रिएलिटी शो में वही मशहूर डायलॉग्स उनके मुंह से सुनना चाहते हैं। आइए आज उनके जन्मदिन पर हम उनके सदाबहार डायलॉग्स को रिकॉल करते हैं।
आप चाहें तो तस्वीरों के जरिए उनके प्रति अपनी चाहत दोस्तों को इजहार भी कर सकते हैं…
Happy Birthday Hema Malini, Best wishes, Quotes, Filmi Dialogues, Images, SMS, Greetings
1.. देखो! मुझे बेफिजूल बात करने की आदत तो है नहीं,..
ये डायलॉग बॉलीवुड के इतिहास की सबसे पहली सुपरडूपर हिट फिल्म शोले का है। इसमें उन्होंने एक तांगेवाली की भूमिका निभाई थी, जिसका नाम था बसंती और घोड़ी का नाम था धन्नो। दोनों की कैरेक्टर उस दौर में काफी फेमस हुए थे।
2.. भगवान जब अपनी मुट्ठी में चांद को छुपाता है…तो सूरज निकलता है..
ये डायलॉग सुपरहिट फिल्म ‘सीता और गीता’ का है।
3.. एक अच्छा इंसान बनने के लिए आदमी को पूरी जिंदगी भी कम पड़ती है… और बुरा इंसान बनने के लिए सिर्फ एक लम्हा काफी होता है।
ये डायलॉग ‘मुल्जिम’ फिल्म का है।
4.. जीते और मरते तो जानवर भी हैं… मगर इंसान वो जिसकी जिंदगी का कोई मकसद हो.. और मरना वो जो किसी के काम आए…
ये डायलॉग हेमा जी ने फिल्म ‘देशवासी’ में दिया था।
5… आप घंटी बजाएं ना बजाएं… आपके कदमों की आहट से मेरे दिल की घंटी पहले से बज जाती है…
ये डायलॉग हेमा जी ने फिल्म ‘बागबान’ में दिया था। इसमें उनके साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी थे।
दक्षिण से शुरू किया उत्तर में सितारे की तरह चमक रहीं…
हेमा मालिनी ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत दक्षिण भारतीय फिल्मों से किया था। उनकी पढ़ाई चेन्नई के एक स्कूल, कॉलेज से हुई। 11वीं में थीं तभी एक्टिंग में कॅरियर शुरू कर दिया था। बताते हैं कि उन्होंने 10वीं भी बॉलीवुड में आने के बाद किया था। उन्होंने राजनीति की दुनिया में 2004 से एंट्री मारी। 2003 में वह राज्यसभा पहुंचीं, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने उनको बतौर सांसद नामित किया था। इसके बाद 2014 लोकसभा चुनाव में मथुरा से बीजेपी की सीट पर चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत दर्ज की। इस तरह वह रुपहले पर्दे के बाद अब राजनीतिक पर्दे पर अपना प्रदर्शन कर रही हैं।